मार्च 2021 में मारुति सुजुकी (NEXA) कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Baleno, Ciaz, XL6

Maruti XL6

मार्च 2021 के दौरान मारुति सुजुकी NEXA रेंज की कारों पर दी जा रही सभी छूट और सौदों के बारे में यहाँ जानकारी प्राप्त की जा सकती है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने अपने वाहनों की खरीद पर कुछ शानदार छूट दे रही है। ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने में रुचि रखते हैं और कारों पर उपलब्ध छूट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में मारूति सुजुकी नेक्सा (Maruti Suzuki NEXA) रेंज में उपलब्ध ऑफ़र के बारे में बताने जा रहे हैं।

नेक्सा (NEXA) रेंज पर छूट की शुरूआत इस डीलरशिप से बिकने वाली सबसे सस्ती हैचबैक मारूति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) से शुरू होती है। इस कार की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसी तरह मारूति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के सिग्मा ट्रिम पर 20,000 रूपए की नकद छूट और अन्य ट्रिम की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट दी रही है। इसके अलावा बलेनो के सभी ट्रिम पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Baleno 2

Maruti Suzuki NEXA Discounts
Model Cash Discounts Exchange Bonus + Corporate Discount
Maruti Ignis Rs. 20,000 Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Maruti Baleno (Sigma trim) Rs. 20,000 Rs. 10,000 + Rs. 4,000
Maruti Baleno (other trims) Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 4,000
Maruti Ciaz Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
Maruti XL6 Rs. 10,000 + Rs.4,000
Maruti S-Cross (all trims except Sigma) Rs. 15,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
Sigma Plus accessory package available for Rs. 37,000 on Maruti S-Cross (only Sigma trim)

 

हालांकि मारुति सुजुकी XL6 की खरीद पर किसी भी तरह की नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन खरीददारों को इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। मारूति एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) के सिग्मा ट्रिम की खरीद पर छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन इसके लिए 37,000 रूपए का सिग्मा प्लस एक्सेसरीज पैकेज उपलब्ध है।

हालांकि एस-क्रॉस के अन्य ट्रिम की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी अपने 1.5-लीटर डीडीआईएस डीजल के बीएस 6-नार्म्स वाले इंजन को बहुत जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Maruti Scross

दरअसल भारतीय बाजार में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद भी डीजल-संचालित वाहनों की मांग काफी ज्यादा है। इसलिए कंपनी उपयुक्त डीजल इंजन का इस्तेमाल केवल कुछ मॉडलों में कर सकती है। इन कारों में मारूति सियाज, मारूति विटारा ब्रेज़ा, मारूति एर्टिगा, मारूति XL6 और शायद मारूति एस-क्रॉस भी शामिल हो सकती है।