मारुति सुजुकी NEXA जनवरी 2021 डिस्काउंट – Ignis, Baleno, XL6, S-Cross, Ciaz

maruti xl6 mpv

जनवरी 2021 के दौरान उपलब्ध मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों की खरीद पर भी छूट की पेशकश कर रही है

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड है और इस कंपनी के लाइनअप में बहुत सारी कारें हैं। यह कारें न केवल खरीददारों को किफायती कीमत पर मिल जाती हैं बल्कि ज्यादा माइलेज भी देती हैं। मारूति सुजुकी एक बार फिर से अपने नेक्सा रेंज के खरीददारों को लुभाने के लिए जनवरी 2021 में कुछ दिलचस्प सौदे पेशकश कर रही है।

कंपनी जनवरी 2021 में मारूति इग्निस (Maruti Ignis) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट दे रही है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इसी तरह तरह बलेनो भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है और ब्रांड के लाइनअप में सबसे महंगी हैचबैक है।

मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) की खरीद पर 7,500 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दे रही है, जबकि मारुति की NEXA लाइनअप में सियाज़ (Maruti Ciaz) एकमात्र सेडान है और कंपनी इसकी खरीद पर 10,000, रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Maruti Ignis Facelift2

Model Cash Discount Additional Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Maruti Ignis Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Maruti Baleno Rs. 7,500 Rs. 10,000 + Rs. 4,000
Maruti Ciaz Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
Maruti XL6 Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Maruti S-Cross (Sigma trim) Rs. 20,000 + Rs. 10,000 + Sigma Plus package available at Rs. 37,000
Maruti S-Cross (all other trims) Rs. 15,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000

मारूति एक्सएल6 (Maruti XL6) कंपनी की प्रीमियम एमपीवी है और यह मूलरूप से मारूति एर्टिगा का प्रीमियम वर्जन है। इस एमपीवी की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि इसकी खरीद पर 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठाया जा सकता है।

मारूति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) मारुति सुजुकी का प्रमुख वाहन है और यह साल 2015 से भारतीय बाजार में है। कंपनी कथित तौर पर इस कार के एक प्रतिस्थापन या नई पीढ़ी के मॉडल पर काम कर रही है। एस-क्रॉस के वर्तमान मॉडल के सिग्मा वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है।

Maruti Scross

खरीददार Sigma वेरिएंट के लिए 37,000 रूपए का एक्सेसरीज पैक भी चुन सकते हैं, जबकि सिग्मा वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि यह सभी ऑफर केवल 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा।