मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज पर दे रही है बंपर डिस्काउंट – बलेनो, जिम्नी, फ्रोंक्स, विटारा

maruti fronx-3

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा रेंज के उत्पादों पर सीमित अवधि के लिए छूट की पेशकश कर रही है

कार निर्माता शोरूम में अधिक ग्राहकों को लाने के हित में अपने उत्पादों पर ऑफर दे रहा है और इस तरह उन्हें अधिक से अधिक खरीदारी में बदलने की कोशिश कर रहा है। हम यहाँ मारुति सुजुकी की प्रीमियम नेक्सा रेंज की कारों पर दी जा रही छूट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन पर सबसे अधिक छूट की पेशकश रही है। इसमें कुल मिलाकर 87,000 रुपये तक की छूट है, जिसमें 30,000 रूपए की नकद छूट, 50,000 रुपये या 55,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

अगर आप ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, तो हाइब्रिड एसयूवी द्वारा पेश किए जाने वाले पैसे के लिए मूल्य पैकेज को ध्यान में रखते हुए ये शानदार ऑफर हैं। ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 के सीएनजी संस्करण पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसके अलावा सबसे कम ऑफर पेट्रोल संस्करण के ग्रैंड विटारा बेस (सिग्मा) वेरिएंट पर है, जिस पर 7,000 रुपये की छूट मिलती है।

maruti grand vitara-21
Pic Source: Abhinandan Panwar
मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + स्क्रैपेज बोनस + कॉर्पोरेट  डिस्काउंट
मारुति इग्निस (सभी वैरिएंट) Rs. 40,000 Rs. 15,000 + Rs. 20,000 + Rs. 7,000
मारुति बलेनो पेट्रोल MT Rs. 30,000 Rs. 15,000 + Rs. 20,000 + Rs. 7,000
मारुति बलेनो पेट्रोल AGS Rs. 35,000 Rs. 15,000 + Rs. 20,000 + Rs. 7,000
मारुति बलेनो CNG (सभी वैरिएंट) Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 20,000 + NIL
मारुति सियाज़ (सभी वैरिएंट) Rs. 25,000 Rs. 25,000 + Rs. 30,000 + Rs. 10,000
मारुति जिम्नी (सभी वैरिएंट) Rs. 50,000 NIL + NIL + Rs. 7,000
मारुति फ्रोंक्स (टर्बो) वेलोसिटी एडिशन (43,000/-) + Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 15,000 + Rs. 7,000
मारुति फ्रोंक्स (1.2 L पेट्रोल) Rs. 10,000 Rs. 10,000 + Rs. 15,000 + Rs. 7,000
मारुति फ्रोंक्स (CNG) NIL Rs. 10,000 + Rs. 15,000 + NIL
मारुति XL6 (पेट्रोल) NIL Rs. 20,000 + Rs. 25,000 + NIL
मारुति XL6 (CNG) NIL NIL
ग्रैंड विटारा (CNG) NIL NIL
ग्रैंड विटारा सिग्मा NIL Rs. 7,000 ( केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट)
ग्रैंड विटारा डेल्टा Rs. 20,000 Rs. 30,000 + Rs. 35,000 + Rs. 7,000
ग्रैंड विटारा (जीटा, अल्फा, AWD) Rs. 25,000 Rs. 30,000 + Rs. 35,000 + Rs. 7,000
ग्रैंड विटारा हाइब्रिड (सभी वैरिएंट) Rs. 30,000 Rs. 50,000 + Rs. 55,000 + Rs. 7,000

फ्रोंक्स सीएनजी वर्जन के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की मामूली छूट मिल रही है। इसके अलावा इग्निस, सियाज और जिम्नी जैसे अन्य मॉडलों पर उनकी रेंज में समान ऑफर मिलते हैं। इग्निस पर कुल 62,000 रुपये की छूट, सियाज पर 60,000 रुपये की छूट और जिम्नी पर 57,000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। वहीं बलेनो के मैनुअल वैरिएंट पर 30,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सा कारों को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, क्योंकि फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी ने लॉन्च के बाद से केवल दस महीनों में एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। जिम्नी को भी अच्छी संख्या में खरीदार मिले हैं। ब्रांड अगले तीन से चार वर्षों में नेक्सा रेंज का और विस्तार करेगा।

maruti jimny-6

इसके अलावा, एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एमपीवी सहित इलेक्ट्रिक वाहनों की आगामी लाइनअप को संभवतः नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा।