मारुति सुजुकी नेक्सा कारों की कीमतें 50,000 रूपए तक बढ़ी

2022 maruti grand vitara
Pic Source: Bhagwat Mali

मारुति सुजुकी ने नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली कारों की कीमतों में 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक की वृद्धि की है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हर साल की शुरुआत में होने वाली कीमत संशोधन के हिस्से के रूप में इस महीने इग्निस, बलेनो, फ्रोंक्स, जिम्नी, सियाज़, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा सहित अपनी नेक्सा लाइनअप कारों की कीमतों में संशोधन किया है। इग्निस हैचबैक की कीमत अब 5.84 लाख से लेकर 8.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है और इसकी कीमत में एएमटी वेरिएंट के लिए 5,000 रुपये की गिरावट देखी गई है।

मैनुअल ट्रिम्स की कीमतें पहले जैसी ही हैं। इसके विपरीत मारुति सुजुकी बलेनो के मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि एएमटी मॉडल की कीमत पहले जितनी ही है। सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध, 2024 मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.66 लाख से लेकर 9.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पिछले साल भारत में पेश किया गया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है और यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों द्वारा संचालित है। फ्रोंक्स की कीमतों में 1.0 लीटर AT ट्रिम्स में 10,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि सभी मैनुअल वेरिएंट में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

maruti fronx-13
Pic Source: Prabhakar Lucky
मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल   नई कीमतें कीमतों में संशोधन
1. मारुति सुजुकी इग्निस 5.84 लाख से लेकर 8.25 लाख -5,000 रूपए
2. मारुति सुजुकी बलेनो 6.66 लाख से लेकर 9.88 लाख +5,000 रूपए
3. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 8,46 लाख से लेकर 13,03 लाख +5,000 रूपए
4. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 10.80 लाख से लेकर 20.09 लाख +10,000 रूपए
5. मारुति सुजुकी जिम्नी 12.74 लाख से लेकर 14.95 लाख -10,000 रूपए
6. मारुति सुजुकी XL6 12.56 लाख से लेकर 14.77 लाख +5,000 रूपए
7. मारुति सुजुकी इन्विक्टो 25.21 लाख से लेकर 29.01 लाख +50,000 रूपए
8. मारुति सुजुकी सियाज़ 9.40 लाख से लेकर 12.45 लाख +10,000 रूपए

शेष 1.2 लीटर AMT वैरिएंट समान कीमतों के साथ पेश किए जाते रहेंगे। इसकी कीमत 8,46,500 रूपए से लेकर 13,03,500 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड 6-स्पीड एटी ट्रिम्स को छोड़कर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के अन्य सभी वेरिएंट्स में समान रूप से 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। भारत में इस मिडसाइज़ एसयूवी की कीमत अब 10.80 लाख रूपए से लेकर 20.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

मारुति सुजुकी जिम्नी के ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि अन्य वेरिएंट की कीमतें पहले जैसी ही हैं। वहीं XL6 के MT वेरिएंट में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन AT ट्रिम्स 5,000 रुपये सस्ते हो गए हैं। 6 सीटों वाली प्रीमियम एमपीवी की कीमत अब 12.56 लाख रूपए से लेकर 14.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है

maruti jimny-6

वहीं इन्विक्टो प्रीमियम एमपीवी की कीमत में 50,000 रुपये तक की सबसे बड़ी उछाल देखी गई है। अल्फा+ ट्रिम्स के लिए 50,000 रुपये जबकि अन्य वेरिएंट 39,000 रुपये महंगे हो गए हैं। वहीं सियाज़ की कीमतों में केवल एमटी ट्रिम्स के लिए 10,000 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।