मई 2020 में मारूति सुजुकी के बिक्री के आंकड़े – Ertiga, Dzire, Baleno, Alto

Maruti Suzuki Vitara Brezza1

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई 2020 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 13,888 यूनिट की बिक्री की है। जिसमे एर्टिगा (Ertiga) ने डिजायर (Dzire) और ईको (Eeco) को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ा है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने घरेलू बाजार में मई 2020 में कुल 13,888 यूनिट की बिक्री की है, जबकि कुल मिलाकर कंपनी ने 18,539 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें 4,651 यूनिट को विदेशों में भेजा गया है और ओईएम में 23 यूनिट शामिल रही। इस तरह अप्रैल में जीरो बिक्री के साथ आशंकाओ में घिरे ऑटोमोटिव उद्योग थोड़ी राहत मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक कई निर्माता आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ अपनी बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं और मौजूदा दौर में ऑनलाइन खरीददारी के साथ कई आसान विकल्प की पेशकश कर रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी केवल कुल मिलाकर 18,539 यूनिट की मामूली बिक्री के बाद भी मारुति सुजुकी ने भारत में मई 2020 में सबसे ज्यादा कारें बेचने का रिकार्ड बनाया है, जिसमें सबसे ज्यादा बिक्री मारूति एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की 2,353 यूनिट रही।

हालांकि पिछले साल इसी महीने में एर्टिगा की कुल 8,864 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके बाद मारूति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को 2,215 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले इस कॉम्पैक्ट सेडान को हल्के कॉस्मेटिक अपडेट और नई सुविधाओं के साथ पेश किया है। मारूति ईको (Maruti Eeco) की बिक्री मई 2019 में 11,739 यूनिट रही, जो कि इस साल 1,617 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Maruti Suzuki Dzire

इसी तरह मई में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने चौथा स्थान प्राप्त करते हुए 1,587 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल 2019 में यह आकड़ा 15,176 यूनिट था। मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) 1,506 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि पिछले साल ये आकड़ा 16,394 यूनिट तक था।

इसके बाद मारूति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) का नम्बर आता है, जिसने 1,199 यूनिट की बिक्री के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया, जो कि पिछले साल ये आकड़ा 14,561 यूनिट था। इसी तरह मारूति एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) 711 की बिक्री के साथ सांतवें स्थान पर रही और मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) 597 यूनिट की बिक्री के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। पिछले साल स्विफ्ट की 17,039 यूनिट बिकी थी।

Maruti Spresso

मारूति सुजुकी ने मई 2020 में विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) की 572 यूनिट बेची जो कि पिछले साल के मुकाबले 8,781 यूनिट थी, इस लिस्ट में विटारा ब्रेजा नौवें स्थान पर रही, जबकि मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) की 489 यूनिट बिकी जो दसवें स्थान पर रही। इसी तरह मारूति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को 468 यूनिट की बिक्री के साथ ग्यारहवां स्थान मिला, जो कि पिछले साल 5,277 यूनिट थी।

सूची में मारूति (Maruti Suzuki Ignis) 196 यूनिट की बिक्री के साथ बारहवें स्थान पर रही, जो कि पिछले साल 1,886 यूनिट थी, जबकि मारूति सुजुकी सिएज (Maruti Suzuki Ciaz) 192 यूनिट की बिक्री के साथ तेरहवें स्थान पर रही। इस प्रीमियम सेडान की पिछले साल इसी महीने में 3,592 यूनिट बेची गई थी।