मार्च 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री में हुई 92 फीसदी की वृद्धि – Alto, Swift, Baleno

मार्च 2021 में मारुति सुजुकी ने 1,67,014 यूनिट की कुल बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 92 फीसदी की वृद्धि है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने मार्च 2021 की बिक्री का आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने पिछले महीने 1,67,014 यूनिट की कुल बिक्री की है, जो कि मार्च 2020 के 83,792 यूनिट के मुकाबले लगभग दोगुना वृद्धि है। मार्च 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में 1,49,518 यूनिट की बिक्री घरेलू यात्री वाहन और लाइट कमर्शियल वाहन शामिल रहे।

इसके अलावा मारूति सुजुकी ने विटारा ब्रेज़्ज़ा और बलेनो की 5,899 इकाइयों को क्रमशः टोयोटा और अर्बन क्रूज़र और ग्लेन्ज़ा के रूप में टोयोटा को आपूर्ति की। इसी तरह निर्यात की बात करें तो कुल निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान केवल 2,104 यूनिट था, जो कि इस साल मार्च 2021 में बढकर 11,597 यूनिट हो गया है।

इस इंडो-जापानी निर्माता ने FY2020-21 में कुल मिलाकर 14,57,861 यूनिट की बिक्री की है, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में लगभग 6.7 प्रतिशत कम है। 1,457,861 यूनिट की कुल बिक्री में 1,323,396 यूनिट की घरेलू बिक्री, 38,326 यूनिट ओईएम और 96,139 यूनिट निर्यात में शामिल रही हैं।

2021 Maruti Swift-5

मार्च 2021 में एंट्री-लेवल मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो की संयुक्त बिक्री रिकॉर्ड रूप से 15,988 यूनिट के मुकाबले 24,653 यूनिट रही, जबकि वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की कुल 82,201 यूनिट बेची गई है। हालांकि मिड-साइज़ सेडान (Ciaz) की बिक्री में गिरावट देखी गई है, जो कि पिछले साल के 1,863 यूनिट के मुकाबले इस साल केवल 1,628 यूनिट ही रही। जबकि यूटिलिटी रेंज में एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और XL6 की कुल घरेलू बिक्री 26,174 यूनिट रही, जबकि मार्च 2021 में ईको की 11,547 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके अलावा कंपनी ने सुपर Carry की पिछले महीने 3,315 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 736 यूनिट थी। इस तरह कंपनी ने FY2020-21 में यात्री वाहन और LCV की कुल 12,93,840 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 14,36,124 यूनिट थी। यानि यह 7.8 प्रतिशत की गिरावट है।

maruti baleno

हालांकि OEM की संख्या में आश्चर्जनक रूप से 53.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़कर 38,326 यूनिट हो गई, जबकि निर्यात में मारुति सुजुकी ने पिछले वित्त वर्ष में गिरावट दर्ज की है, क्योंकि यह केवल 96,139 यूनिट रहा। इसके पहले अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के बीच के यह आंकड़ा 1,02,171 यूनिट का था। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2020-21 की बिक्री संख्या में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय मोटर वाहन उद्योग ने तेजी से रिकवरी दर्ज की है।