मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा और टोयोटा भारत में लॉन्च करेंगी कूप एसयूवी

tata curvv

भारतीय बाजार में एसयूवी पूरी तरह से लोकप्रिय हैं और जल्द ही बाजार में कूप-शैली की एसयूवी भी शामिल होंगी

मारूति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी की एक विस्तृत सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पाइपलाइन में एक नई मिड-साइज़ एसयूवी, नई ब्रेजा, नई 7-सीटर एसयूवी, एक आल इलेक्ट्रिक एसयूवी और 5-डोर जिम्नी शामिल है। मारूति सुजुकी भारत में साल 2023 तक एक सब-4 मीटर कूप एसयूवी को भी पेश कर सकती है, जिसका अनुसरण टोयोटा भी कर सकती है और इसके रिबैज वर्जन को पेश कर सकती है। वहीं महिंद्रा भी जुलाई 2022 में तीन वाहनों के कॉन्सेप्ट का अनावरण करने जा रही है, जिसमें एक एसयूवी कूप भी शामिल है। इसी तरह टाटा मोटर्स भी घरेलू बाजार के लिए कई नए मॉडलों पर काम कर रही है और हाल ही में एक नई कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है।

1. टाटा कर्व

नई टाटा कर्व एसयूवी कूप नेक्सन के प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल सहित विभिन्न इंजन विकल्पों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त लचीला है। यह एक ड्यूल मोटर सेटअप को भी समायोजित कर सकता है। इस प्रकार AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम को फिट करने में सक्षम है।tata curvv electric cocept-4कंपनी सबसे पहले इसे एसयूवी कूप के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी, जबकि बाद के चरणों में इसके डीजल-पेट्रोल वर्जन को लाया जाएगा। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 500 किमी के करीब की रेंज हो सकती है। इसके डीजल-पेट्रोल वर्जन के उत्पादन एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा।

2. मारुति YTB कूप एसयूवी

मारुति सुजुकी एक नई कूप-शैली एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम YTB है, जिसके इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में डेब्यू होने की उम्मीद है। यह आगामी मॉडल अपनी वास्तुकला को नई बलेनो हैचबैक के साथ साझा करेगा, और इसमें बहुत सारी प्रीमियम सुविधाएँ होंगी। अनुमानों के अनुसार यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, हालांकि इसके बजाय 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की पेशकश की जा सकती है।
Maruti future o

3. टोयोटा कूप एसयूवी

उम्मीद है कि टोयोटा भी मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप का एक रिबैज वर्जन लॉन्च कर सकती है। इस तरह अन्य टोयोटा-बैज वाली मारुति सुजुकी कारों की तरह टोयोटा कारों पर कुछ कॉस्मेटिक अंतर होंगे, जिसमें संभवत: एक नई डिज़ाइन की गई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और कुछ अन्य मामूली बदलाव शामिल होंगे। हालांकि मैकेनिकल और उपकरण सूची समान रहेगी। इसे भारत में मारूति वाईटीबी की लॉन्च के बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।Mahindra teases 3 EV Concepts

4. महिंद्रा एक्सयूवी900 एसयूवी कूप

भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा की पाइपलाइन में भी कूप एसयूवी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है वह जुलाई 2022 में बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट्स को प्रदर्शित करेगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीज़र ने पुष्टि की है कि इन कॉन्सेप्ट कारों में से एक कूप एसयूवी होगी, जिसे एक्सयूवी900 नाम दिए जानें की उम्मीद है। यह संभवतः ब्रांड के लाइनअप में XUV700 से ऊपर स्थित होगी, जिसमें बहुत सारी सुविधाएँ और उपकरण उपलब्ध होंगे।