मारुति सुजुकी लेकर आ रही है 5 नई कारें – New-Gen Alto से Jimny तक

2021 Maruti alto Rendering

यहाँ मारुति सुजुकी की ओर से भारत में आने वाले सालों में लॉन्च होने जा रही कारों के बारे में बताया जा रहा है, जिसमें 5 नई कारें शामिल हैं

भारत की की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी गंभीर है और आने वाले सालों में कई नई कारें लेकर आ रही है, ताकि अपनी बिक्री को नए सिरे से विस्तार दिया जा सके। मारूति सुजुकी ने हाल ही में तीन कारों के नाम को ट्रेडमार्क भी कराया है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी जो कारें लेकर आ रही है उनमें मौजूदा मॉडलों के नए जेनरेशन से लेकर नए मॉडल भी शामिल है, जो कि अलग-अलग सेगमेंट में होंगी। हम इस लेख में आपको मारूति सुजुकी की 5 आगामी कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1.नई जेनरेशन मारूति ऑल्टो (New-gen Maruti Suzuki Alto)

भारत में मारुति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और कंपनी इस कार को नए जमाने के अनुरूप अपग्रेड करने पर कार्य कर रही है, जिसके तहत कार का नया जेनरेशन लाया जाएगा। मारूति सुजुकी नई जेनरेशन को अगले साल बाजार में उतार सकती है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ऑल्टो थोड़ी बड़ी होगी और केबिन में ज्यादा स्पेस होगा।

new gen maruti celerio

2.नई जेनरेशन मारूति सेलेरियो (New-gen Maruti Suzuki Celerio)

नई जेनरेशन मारूति सेलेरियो को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे स्पष्ट है कि मारुति इस कार के नए मॉडल को लाने जा रही है। माना जा रहै है कि नई मारुति सेलेरियो को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। नई सेलेरियो सुजुकी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका लुक और इंटीरियर अलग होगा। वैगनआर की तरह इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकता है।

3.मारूति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक (Maruti Suzuki WagonR Electric)

मारुति सुजुकी भारत में वैगन आर का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने की तैयारी में है। कार निर्माता ने ऐसा करने की अपनी योजनाओं की पुष्टि की है, और यहाँ तक ​​कि 2018 में देश भर में विभिन्न इलाकों में परीक्षण के लिए 50 जापानी-स्पेक वैगन आर ईवी भेजे हैं। हालांकि, यह ज्ञात होना चाहिए कि भारत में बेचे जाने वाले वैगन आर ईवी का डिज़ाइन नियमित वैगन आर के जैसा होगा इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन जाएगी और महिंद्रा ई-केयूवी 100 को टक्कर देगी।

maruti suzuki jimny

4.मारूति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी Jimny को शोकेस किया था और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। महिंद्रा थार के मुकाबले वाली इस ऑफरोडर को साल 2022 में 5-डोर एडिशन में पेश किया जा सकता है। पावर देने के लिए इसे 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

5.मारूति सुजुकी एमपीवी (Maruti Suzuki MPV)

maruti-suzuki-upcoming-suv-1

मारुति सुजुकी भारत में एक नई सी-सेगमेंट MPV (मल्टी परपज वीइकल) लाने की तैयारी में है, जिसे मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप में विकसित किया जाएगा। यह कार एर्टिगा और एक्सएल6 से ऊपर, जबकि इनोवा से नीचे होगी। ये एमपीवी फैमिली ओरिएंटेड होगी और इसे 2022 के अंत में पेश किया जा सकता है।