मारुति सुजुकी ने कीमतों में की 22,500 रूपए तक की वृद्धि – Alto, Celerio, Ertiga, Brezza

Vitara Brezza Petrol

मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा वृद्धि मारूति सुजुकी एर्टिगा की कीमतों में की है जो कि करीब 22,500 रूपए तक है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने घरेलू पोर्टफोलियो में शामिल अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसकी वजह से लगभग सभी म़ॉडल प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि के कारण को इनपुट लागतों को बढ़ना बताया है, जहाँ सबसे पहली वृद्धि कंपनी के एंट्री-लेवल हैचबैक मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की कीमत में हुई है और इसमें 12,500 रूपए की वृद्धि हुई है।

मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) की कीमत में 7,500 रूपए की वृद्दि हुई है, जो कि तुरंत प्रभाव से लागू है। यह कोई रहस्य नहीं है कि देश में सबसे बड़ा कार निर्माता के लिए एंट्री लेवल हैचबैक कारें सबसे वॉल्यूम जेनरेट करने वाली कारें हैं और मोटर वाहन उद्योग के फिर से स्वास्थ्य संकट से प्रभावित होने के कगार पर होने के कारण मूल्य वृद्धि स्पष्ट से अधिक है।

कार निर्माता ने इस साल की शुरूआत में भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की थी और अब मारूति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) ने अपनी कीमतों में 12,500 रूपए तक की वृद्धि देखी है। इसी तरह मारूति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) की कीमतें 15,000 रूपए तक बढ़ाई गई है, जबकि मारूति सुजुकी टूर एस (Maruti Suzuki Tour S) में 20,000 रूपए की वृद्धि देखी गई है।

Maruti Ertiga

S.No Maruti Suzuki Models Price Hike In Ex-Showroom
1. Alto Up To Rs. 12,500
2. S-Presso Up To Rs. 7,500
3. Celerio Up To Rs. 12,500
4. Wagon R Up To Rs. 15,000
5. Tour S Up To Rs. 20,000
6. Eeco Up To Rs. 11,000
7. Vitara Brezza Up To Rs. 12,500
8. Dzire Up To Rs. 12,500
9. Ertiga Up To Rs. 22,500
10. Super Carry Up To Rs. 10,000

कंपनी मारूति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) को बंद किए गए ओमनी के स्थान पर बेचती है और जब से ज्यादा कठोर उत्सर्जन और क्रैश टेस्ट मानक लागू हुए और तब से इसकी बिक्री संख्या लगातार बढ़ी है। इस मिनीवैन की कीमत में 11,000 रुपये की वृद्धि देखी गई है और सबसे ज्यादा बिकने वाली विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 12,500 रूपए की वृद्धि की गई है।

अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) कॉम्पैक्ट सेडान ने 12,500 रूपए की वृद्धि देखी है, जबकि सुपर कैरी (Maruti Suzuki Super Carry) एलसीवी की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी (Maruti Suzuki Ertiga) की कीमतों में 22,500 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

Maruti Super Carry

बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें जनवरी से बढ़ा दी थी। उस समय भी 34,000 रुपये तक (एक्स शोरूम दिल्ली) की बढ़ोतरी की गई थी और कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। कंपनी ने दिसंबर 2020 में ही एलान कर दिया था कि वह जनवरी 2021 से अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करेगी, जबकि अप्रैल में नए वित्तिय वर्ष के साथ लगभग सभी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई हैं।