मारुति सुजुकी ने 22,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – ऑल्टो, वैगन-आर, बलेनो, ब्रेज़ा

maruti baleno facelift-16

maruti baleno

मारूति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार 1,900 रूपए से लेकर अधिकतम 22,000 रूपए तक की वृद्धि की है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कीमतों में हुई वृद्धि से ब्रांड की सारी कारें प्रभावित हुई हैं। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति एक्सएल6 के अपडेट वर्जन को जल्द लॉन्च किया जाएगा और अपडेट एर्टिगा को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसलिए एर्टिगा की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो की कीमत में 8,000 रूपए तक की वृद्धि की है, वहीं एस-प्रेसो के भी सभी वेरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वहीं मारुति सेलेरियो की कीमतों में 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालाँकि इस हैचबैक के कुछ वेरिएंट अधिक महंगे नहीं हुए हैं।

वहीं मारूति सुजुकी वैगन-आर की कीमतों में 5,000 रूपए से लेकर 10,000 रूपए तक की वृद्धि हुई है, जो वैरिएंट के आधार पर निर्भर करता है, जबकि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस ट्रिम की कीमतें 1,900 रुपए तक बढ़ी हैं, वहीं अन्य सभी वेरिएंट 8,000 रुपए तक ज्यादा महंगे हो गए हैं।

मॉडल कीमत में वृद्धि
मारूति सुजुकी ऑल्टो 8,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी एस-प्रेसो 8,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी सेलेरियो 11,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी वैगनआर 10,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी स्विफ्ट 8,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी डिजायर 15,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 15,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी ईको 10,887 रूपए तक
मारूति सुजुकी एर्टिगा
मारूति सुजुकी एक्सएल6
मारूति सुजुकी इग्निस 14,000 रूपए तक
मारूसि सुजुकी बलेनो 22,000 रूपए तक
मारूति सुजुकी सियाज 12,500 रूपए तक
मारूति सुजुकी एस-क्रॉस 15,000 रूपए तक

जहाँ तक ​​डिजायर की बात है, तो इसकी कीमत में 4,500 रूपए से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है, जबकि अन्य कीमत अपरिवर्तित हैं। इसी तरह मारुति ईको की कीमतों में 5,530 रूपए से लेकर 10,887 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

मारूति सुजुकी ने इग्निस की कीमतों में 14,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई मारुति बलेनो की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। वहीं मारुति सियाज की कीमतों में 12,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जो वैरिएंट पर निर्भर करता है। वहीं एस-क्रॉस की कीमतें 15,000 रूपए तक बढ़ गई हैं।यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी कारों की अपडेट कीमतें 18 अप्रैल 2022 से यानी तत्काल प्रभाव से लागू हैं। मारूति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है, जबकि 21 अप्रैल को देश में एक्सएल6 के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। अपडेट मॉडल के साथ एक्सएल6 की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।