मारुति सुजुकी ने 22,500 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो, एर्टिगा

Maruti Suzuki Swift

मारूति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 1.9 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जो कि मॉडल के आधार पर 7,500 रूपए से लेकर 22,500 रूपए तक है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने यानि अगस्त 2021 में अपने कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की थी। हालांकि उस वक्त यह नहीं बताया गया था कि किस मॉडल की कीमत में कितने रूपए की वृद्धि होगी, लेकिन अब कंपनी ने इसका खुलासा कर दिया है। ये बढ़ोत्तरी 1.9 प्रतिशत तक की है, जो कि मॉडल के आधार पर 7,500 रूपए से लेकर 22,500 रूपए तक है।

मारूति सुजुकी ने इनपुट लागतों का हवाला देते हुए एस-प्रेसो की कीमत में सबसे कम 7,500 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत में 10,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। इसी तरह कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत में 10,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है, जबकि एक्सएल6 की कीमतें 12,311 रूपए तक बढ़ाई गई है।

मारूति सुजुकी वैगनआर कीमत पहले के मुकाबले अब 12,500 रूपए ज्यादा गो गई है, तो वहीं स्विफ्ट की कीमतों में 13,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। इसी तरह इग्निस ने अपनी कीमतों में 14,680 रूपए तक की बढ़ोत्तरी देखी है, तो वहीं प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमतें 15,200 रूपए तक बढ़ा दी गई है। ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो 800 हैचबैक की कीमतों में 16,100 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

Maruti wagonRइसी तरह एर्टिगा एमपीवी की कीमतें 20,000 रूपए तक बढ़ गई है, तो वहीं सियाज सेडान अब पहले के मुकाबले 20,500 रूपए ज्यादा महंगी हो गयी है। एस-क्रास भी ने एर्टिगा की तरह ही 20,500 रूपए की वृद्धि देखी है, तो वहीं टूर-एस अब पहले के मुकाबले 20,300 रूपए ज्यादा महंगी हो गई है। ब्रांड की ईको ने अपनी कीमत में सबसे ज्यादा की वृद्धि देखी है, जो कि 22,500 रूपए तक है।

बता दें कि पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कच्चे माल जैसे स्टील और कीमती धातुओं के लिए बढ़ती लागत का हवाला दिया था और इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक में ब्रांड ने अपनी कारों की कीमतों में यह चौथी बार वृद्धि की है। वास्तव में हेल्थ क्राइसिस के बीच सेमीकंडक्टर की आपूर्ति और डिलीवरी की समस्या बनी हुई है और भारत का आटोमोबाइल उद्योग के कम बिक्री के दौर से गुजर रहा है।XL6 vs Ertigaहालांकि विभिन्न कंपनियां अब इस समस्या को सुलझा लिए जानें का दावा कर रही है, जिसमें मारूति सुजुकी भी शामिल हैं। वर्तमान में कंपनी देश में अपनी लोकप्रिय हैचबैक सेलेरियो के नए जेनरेशन को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे कुछ ही दिनों में बाजार में उतारा जा सकता है। आने वाले महीनों में बलेनो और एक्सएल6 को भी अपडेट मिलने की खबर है।