मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सितंबर में होगी लॉन्च, जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

MARUTI GRAND VITARA-3

भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा और यह 6 वेरिएंट और 2 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी

मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई ग्रैंड विटारा (Grand Viatra) सितंबर 2022 में बिक्री के लिए जाएगी, वहीं इसकी सिबलिंग टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी की कीमत की घोषणा अगले महीने होगी। ग्रैंड विटारा एसयूवी के लिए बुकिंग 11 जुलाई को 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ खोली गई थी और इसे मारुति के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा, ज़ेटा+ और अल्फा+ के साथ 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

ग्रैंड विटारा के सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिल रहा है जो 103 पीएस की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी चारों वेरिएंट पर स्टैण्डर्ड है जबकि डेल्टा वेरिएंट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाती है। मारुति का ऑलग्रिप सिलेक्ट एडब्ल्यूडी सिस्टम केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जिसे जेटा और अल्फा ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है।

2022 maruti suzuki grand vitara_

वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन टॉप-स्पेक Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और यह इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। भारत में लॉन्च होने पर मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, तैगुन, एमजी एस्टर, निसान किक्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा। हमने यहाँ ग्रैंड विटारा के वेरिएंट-वाइज फीचर्स को सूचीबद्ध किया है।

ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट

ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट को फीचर्स के रूप में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर, 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कीलैस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड के साथ ईएसपी,सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX माउंट, रियर स्पॉइलर, व्हील-कवर के साथ 17 इंच के स्टील व्हील, फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट्स मिलते हैं।

2022 maruti suzuki grand vitara_-2

ग्रैंड विटारा डेल्टा वेरिएंट

वहीं ग्रैंड विटारा डेल्टा वेरिएंट को सिग्मा वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी), एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंस, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलते हैं।

ग्रैंड विटारा ज़ेटा वेरिएंट

वहीं ग्रैंड विटारा जेटा वेरिएंट को डेल्टा वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा क्रोम विंडो लाइन गार्निश, फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप, 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट वेरिएबल इंटरमिटेंट वाइपर, रियर वाइपर और वॉशर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और डोर इंसर्ट, एम्बिएंट डोर लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर, 9.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम, साइड और कर्टेन एयरबैग्स मिलते हैं।

MARUTI GRAND VITARA 5

ग्रैंड विटारा अल्फा वेरिएंट

वहीं ग्रैंड विटारा अल्फा वेरिएंट को जेटा वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, ब्लैक रूफ रेल्स, लैदर सीटें, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, पैनोरैमिक सनरूफ, ड्राइव मोड (केवल AWD वेरिएंट), 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल मिलते हैं।

MARUTI GRAND VITARA-6

ग्रैंड विटारा ज़ेटा+ वेरिएंट

ग्रैंड विटारा ज़ेटा प्लस वेरिएंट को ज़ेटा वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, सिल्वर रूफ रेल्स, डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, पैनोरैमिक सनरूफ, गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, डैशबोर्ड एम्बिएंट लाइटिंग, 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जर मिलता है।

MARUTI GRAND VITARA-7

ग्रैंड विटारा अल्फा+ वेरिएंट

ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस वेरिएंट को ज़ेटा प्लस वेरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा ब्लैक लैदर सीटें, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, पडल  लैंप, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें, प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।