मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में 26 सितंबर को होगी लॉन्च

maruti-suzuki-grand-vitara-white-colour-

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है

मारुति सुजुकी 26 सितंबर को अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा करेगी और इसके बाद उसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएंगी। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और नई ग्रैंड विटारा का उत्पादन कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में किया जा रहा है। ग्रैंड विटारा एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड के साथ-साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं और इसे मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

नई ग्रैंड विटारा टोयोटा हाइराइडर के साथ अपने पावरट्रेन साझा करती है और इसे 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 6,000 आरपीएम पर 103.6 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन पहले से ही कई अन्य मारुति सुजुकी मॉडल पर ड्यूटी करता है, जिनमें नई ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी, मारुति XL6 और एर्टिगा शामिल हैं। इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ ग्रैंड विटारा में सुजुकी के ऑल-ग्रिप AWD सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।

वहीं टोयोटा से लिया गया 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी पैक के साथ मिलकर काम करता है, जो 5,500 आरपीएम पर 116 पीएस की पावर और 4,400-4,800 आरपीएम पर 122 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। इसे केवल सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ग्रैंड विटारा में 27.97 किमी प्रति/लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।

maruti grand vitara-10ग्रैंड विटारा भारत में सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ के साथ 6 ट्रिम और 10 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। उम्मीद ही है कि ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत लगभग 9.35 लाख रुपए होगी, जो कि टाप वेरिएंट में 19.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। मारुति ग्रैंड विटारा को 53,000 यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल चुकी हैं।

ग्रैंड विटारा 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, गूगल के साथ कनेक्टेड कार तकनीक और सिरी वॉयस संगतता, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट, रियर AC, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, जैसी सुविधाओं से भरी हुई है। वहीं सुरक्षा के मोर्चे पर इसे ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और छह एयरबैग आदि मिलते हैं।

grand vitara 2022 maruti-2भारत में लॉन्च होने पर मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, तैगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों से होगा।