मारूति सुजुकी एर्टिगा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Maruti ertiga facelift-6

मारूति सुजुकी एर्टिगा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में मामूली बदलाव होगा, हालांकि इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है

भारत में मारुति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी सेगमेंट में लीडर है और इसकी बिक्री अन्य एमपीवी के मुकाबले ज्यादा है। यह कार फैमिली कार की चाहत रखने वाले लोगों के साथ-साथ फ्लीट ऑपरेटरों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। प्रतीत हो रहा है कि मारूति सुजुकी अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसे अपडेट करने की योजना बना रही है, ताकि भविष्य के खरीददारों को आकर्षित किया जा सके।

हाल ही में मारूति सुजुकी एर्टिगा के एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है, जो कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन प्रतीत होता है। तस्वीरों की मानें तो इस एमपीवी के एक्सटीरियर डिजाइन में मौजूदा वर्जन की तुलना में केवल मामूली बदलाव किए गए हैं, जबकि इसके फ्रंट ग्रिल पर कवर था, लेकिन प्रतीत होता है कि यह एक नए नेट पैटर्न को सपोर्ट करता है।

कार के एक्सटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि तस्वीरों में इंटीरियर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन हम यहाँ भी केवल मामूली अंतर देखने की उम्मीद करते हैं। केबिन का डिज़ाइन संभवतः अपरिवर्तित रहेगा, हालाँकि अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर ट्रिम्स को अपडेट किया जा सकता है साथ ही इसके म्यूजिक सिस्टम को भी बदला जा सकता है। इसके अलावा मारुति सुजुकी एर्टिगा में कुछ नए फीचर्स और सुरक्षा सुविधाओं को जोड़ सकती है।Maruti ertiga facelift-3एर्टिगा का पावरट्रेन विकल्प पूरी तरह से अपरिवर्तित रहने की संभावना है। वर्तमान में यह एमपीवी 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।

इसके अलावा एर्टिगा के VXI ट्रिम को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया जाता है, जो कि 92.45 पीएस की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। सीएनजी वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। साथ ही इस एमपीवी का पेट्रोल वेरिएंट SHVS (माइल्ड हाइब्रिड) तकनीक के साथ आता है।Maruti ertiga faceliftमाना जा रहा है फेसलिफ्ट एर्टिगा के साथ मारूति सुजुकी सीएनजी वेरिएंट के साथ कुछ और नए ट्रिम को भी पेश कर सकती है। भारत में मारुति एर्टिगा का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह अपने सिबलिंग एक्सएल 6 के साथ मुकाबला करती है। कंपनी एक्सएस6 के भी नए अवतार को भारत में अगले साल पेश कर सकती है।