मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी – क़ीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Maruti ertiga

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी को 1462 सीसी, K15B, इंजन दिया गया है, जो कि 92.4 पीएस की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड देश में अपने उपयोगी वाहनों की पेशकश के लिए जानी जाती है और कंपनी जिन कारों की पेशकश करती है, वो केवल अपने सेगमेंट की ही नहीं बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। फिर वह चाहे वगैनआर हो, स्विफ्ट हो, बलेनो या फिर चाहे एर्टिगा हो। ये सभी कारें अपने सेगमेंट की लीडर हैं। बात अकेले एर्टिगा को लेकर करें तो यह एमपीवी सेगमेंट में लीडर बनी हुई है।

भारत में मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2020 से देश में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से डीजल इंजन को बंद कर दिया था और देश में अपना ध्यान ग्रीनर व्हीकल की ओर केंद्रित किया है। यहाँ मारूति सुजुकी एर्टिगा इससे अलग नहीं है और कंपनी इसकी भी पेशकश सीएनजी किट के साथ करती है, जो कि महानगरीय खरीददारों के साथ-साथ फ्लीट आपरेटरों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी का आकार

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी के आकार की बात करें तो यह 4,395 मिमी लंबी, 1,735 मिमी चौड़ी और 1,690 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,740 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी का है। वही इसका टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर का है, जबकि इसका कुल वजन 1,235 किलो और फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर (सीएनजी) और 45 लीटर (पेट्रोल) की है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी के टायर

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी के चारों टायर का साइज 185/65 R15 है, जो कि 15-इंच के व्हील्स पर सवारी करती है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में कोइल स्प्रिंग के साथ मैक फर्सन स्ट्रट और रियर में कोइल स्प्रिंग के साथ Torsion बीम दिया गया है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी का डिजाइन

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी दिखने में काफी आकर्षक है, इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फ्रंट में क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप तथा स्पोर्टी बंपर इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करते हैं। साइड हिस्से में शार्प कैरेक्टर लाइन हैं। एर्टिगा को मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मैटेलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू और पर्ल मैटेलिक ऑबर्न रेड के साथ 5 कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी के फीचर्स और सेफ्टी

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसे ऑडियो सिस्टम के साथ इलेक्ट्रोस्टेटिक टच बटन, डुअल टोन केबिन, दूसरी व तीसरी पंक्ति में रूफ पर एसी वेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल पैकेज, मैन्युअल एसी, टिल्ट स्टीयरिंग, मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकल अडजस्टेबल ORVM आदि मिलते हैं। इसी तरह कार की सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, सीटबेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट आदि की पेशकश की जाती है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी की इंजन पावर और परफार्मेंस

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी को पावर देने के लिए 1462 सीसी, K15B, इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 92.4 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी का माइलेज

मारूति सुजुकी का इंडिया का दावा है कि मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी का माइलेज 26.08 किमी/प्रति किलोग्राम है।

मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी की कीमत

भारत में मारूति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें पहला टूर एम सीएनजी है जो फ्लीट ऑपरेटरो के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 9,19,500 रूपए है। वहीं दूसरा वैरिएंट वीएक्सआई सीएनजी है, जिसकी कीमत 9,46,500 रूपए  (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है।