सितंबर 2021 में मारूति एर्टिगा और एक्सएल6 की सयुंक्त बिक्री 15,000 यूनिट के पार

XL6 vs Ertiga

सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी एर्टिगा और एक्सएल6 की सयुंक्त बिक्री 15,000 यूनिट के पार रही और वास्तव में एर्टिगा ऑल्टो के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

मारूति सुजुकी ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 66,415 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 150,040 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 46 फीसदी की गिरावट है, जिसका कारण वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी आना है। हालांकि बात अगर कंपनी के दो प्रमुख एमपीवी यानि एर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री को लेकर करें तो इन्होंने काफी प्रभावित किया है।

वास्तव में मारूति सुजुकी ने सितंबर 2021 के महीने में इन दोनों एमपीवी की 15,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है, जो कि शानदार है। अकेले मारूति सुजुकी एर्टिगा की सिंतबर 2021 में 11,308 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि ऑल्टो के भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके मुकाबले एर्टिगा की सितंबर 2020 में 9,982 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 13.2 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।

दूसरी ओर मारूति सुजुकी एक्सएल6 की सितंबर 2021 में 3,748 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में बेची गई 2,087 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इस तरह एर्टिगा और एक्सएल6 दोनों एमपीवी को मिलाकर भारत में 15,056 यूनिट की बिक्री हुई है।

Maruti XL6बता दें कि एक्सएल6 मूलतः एर्टिगा का प्रीमियम वर्जन है, जो कि नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाती है। वर्तमान में कंपनी के एरिना डीलरशिप पर बेची जाने वाली एर्टिगा की कीमत 7.96 लाख से 10.69 लाख रूपए और नेक्सा डीलरशिप पर बेची जानें वाली एक्सएल6 की कीमत 9.98 लाख से 11.86 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

कंपनी साल 2022 में एक्सएल6 के 7-सीटर वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें समान इंजन विकल्प होने की संभवना है। वर्तमान में एर्टिगा और एक्सएल6 को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट विकसित करता है। यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।Maruti ertiga_भारत में एर्टिगा को एक सीएनजी पावरट्रेन भी दिया गया है, जो कि 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इन कारों को फीचर्स के रूप में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट आदि मिलते हैं।