मारुति सुजुकी एर्टिगा और टूर एम सीएनजी को जल्द मिलेंगे नए वेरिएंट

2022 maruti suzuki ertiga

मारूति सुजुकी वर्तमान में एर्टिगा के Vxi और Zxi वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प की पेशकश करती है, जबकि आने वाले दिनों में इसे नए वेरिएंट मिलेंगे

मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख एमपीवी एर्टिगा के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8.35 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने इसके साथ ही इसके सीएनजी वेरिएंट को भी पेश किया था, जिसकी कीमत Vxi वेरिएंट के लिए 10.44 लाख रूपए और Zxi वेरिएंट के लिए 11.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

वहीं अब कंपनी खरीदारों के एक वर्ग को आकर्षित करने के लिए एर्टिगा के और भी सीएनजी वेरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है। वास्तव में अभी तक एर्टिगा को VXI और ZXI वेरिएंट के साथ CNG विकल्प मिलता है। वहीं फ्लीट ऑपरटेर के लिए उपलब्ध टूर एम को सीएनजी वर्जन मिलता है। वहीं अब एर्टिगा को दो नए सीएनजी वेरिएंट मिलने वाले हैं, जिसमें Vxi (O) और Zxi (O) शामिल होंगे।

वहीं टूर एम को एक अतिरिक्त सीएनजी वेरिएंट भी मिलेगा। एर्टिगा के नए (ऑप्शनल) सीएनजी वेरिएंट यूजर्स को अपनी कार के लिए इच्छित सुविधाओं को चुनने के लिए अधिक स्वतंत्रता प्रदान करेंगे। संभव है कंपनी इनके साथ कुछ नई और प्रीमियम फीचर्स की पेशकश करे। कार को मेटैलिक टीक-वुड फिनिश के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।

maruti ertiga cng

इसके अलावा यह की-ऑपरेटेड रिट्रैक्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो मी होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैंप और 7-इंच के स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। वहीं सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसे फ्रंट सीट साइड एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। अभी तक ये सुविधाए केवल ZXI+ वेरिएंट के साथ पेश की जा रही हैं। लॉन्च होने पर इन वेरिएंट्स को VXI+, ZXI+ और Tour M+ के नाम से भी जाना जा सकता है।

मारूति सुजुकी अपनी एर्टिगा सीएनजी के नए वेरिएंट में 1.5-लीटर, K15C, पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल जारी रखेगी, जो सीएनजी मोड में 87 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं पेट्रोल वर्जन में यह 102 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। सभी सीएनजी वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए गए हैं, जबकि रेग्यूलर वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाता है।

2022 maruti suzuki ertigaमारुति सुजुकी के अलावा हुंडई भी वर्तमान में सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और औरा को सीएनजी विकल्प प्रदान करती है, जबकि भविष्य में क्रेटा, वेन्यू और अल्काजार को भी सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा किआ सोनेट, मारूति ब्रेजा, किआ कैरेंस और सेल्टोस को भी सीएनजी विकल्प मिलने वाला है। मारुति अपनी और कारों के साथ भी सीएनजी विकल्प भी जोड़ेगी। यह अपनी नेक्सा रेंज का विस्तार कर सकती है, जिसमें बलेनो, सियाज़ और एक्सएल 6 जैसी कारें हैं। इस साल की शुरुआत में मारुति ने सेलेरियो सीएनजी और डिजायर सीएनजी को क्रमशः 6.58 लाख रुपये और 8.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।