मारुति सुजुकी संभावित रूप से भारत में कैलेंडर वर्ष 2023 में बलेनो क्रॉस और पाँच दरवाजों वाली जिम्नी सहित तीन नई कारें लाएगी
मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अगले साल तीन नई बिल्कुल कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इनका पहली बार जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू कर सकती है। खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में बलेनो क्रॉस और पांच दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडिंग 4×4 एसयूवी का वैश्विक प्रीमियर करेगी। हम इस लेख में इन्हीं तीनों कारों के बारे में आपको बता रहे हैं।
1. मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (YTB)
मारूति सुजुकी ने बलेनो क्रॉस को वाईटीबी कोडनेम दिया है और जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर आधारित होगी। इसके ब्रांड के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी भारत में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च की गई ग्रैंड विटारा मिडसाइज़ एसयूवी से प्रेरित होगा, हालाँकि इसमें कूप जैसी रूफ भी होगी।
मारूति YTB के 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कि पहले बलेनो आरएस में ड्यूटी करता था। इसके साथ ही कंपनी इसे 1.2-लीटर या 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक विस्तृत रेंज में बेच सकती है। फीचर्स के रूप में इसे फ्लोटिंग नौ-इंच का टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, HUD और छह एयरबैग मिलने की उम्मीद है।
2. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर
मारूति सुजुकी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में जिम्नी के 5-डोर वर्जन का भी डेब्यू कर सकती है और इसका मुकाबला लॉन्च होने पर आगामी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन से होगा। इसमें एक लंबा व्हीलबेस और बेहतर व्यावहारिकता होगी, जबकि इसमें सिग्नेचर ऑफ-रोडिंग विशेषता भी मिलेगी।
आगामी मारूति जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि लगभग 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चारों व्हीलों को पावर भेजने वाले पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी आधुनिक सुविधाओं के साथ इसके केबिन को और भी प्रीमियम बनाएगी।
3. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी नई स्विफ्ट को भी विकसित कर रही है और इसे यूरोप और जापान में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे पूरी तरह से नया एक्सीटीरियर डिज़ाइन मिलेगा, जबकि इंटीरियर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस होगा। वैश्विक स्विफ्ट स्पोर्ट वर्जन में भी एक बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है और हम बेहतर दक्षता के लिए इसके इंजन लाइनअप में हाइब्रिडाइजेशन की उम्मीद कर सकते हैं। इसे भारत में 2023 के अंत या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।