फरवरी 2022 में मारुति सुजुकी सेलेरियो की बिक्री में हुई 59 फीसदी की वृद्धि

maruti celerio

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2022 में सेलेरियो की 9,896 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 6,214 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 59.25 फीसदी की वृद्धि है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी दिया है और कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 1,33,934 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 1,44,761 यूनिट के मुकाबले 7.49 फीसदी की गिरावट है।

हालाँकि मारूति सुजुकी ने भारतीय बाजार में जनवरी 2022 में कुल 1,28,924 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 3.88 फीसदी की वृद्धि है। यूं तो मारूति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों स्विफ्ट, वैगनआर, ऑल्टो की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुई सेलेरियो की नई जेनरेशन को बिक्री में फायदा मिला है।

मारूति सुजुकी ने फरवरी 2022 में सेलेरियो की कुल मिलाकर 9,896 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 6,214 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 59.25 फीसदी की वृद्धि है। वहीं जनवरी 2022 में सेलेरियो की कुल 8,279 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह सेलेरियो ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2021 Maruti celerio_-3वास्तव में नई जनरेशन सेलेरियो को बिक्री में फायदा मिलता दिख रहा है और लोग बड़े पैमाने पर इसे पसंद कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च किया है, जो इसकी बिक्री बढ़ाने में मदद कर रही है। वर्तमान में मारूति सुजुकी को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के साथ चार वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से लेकर 6.94 लाख रूपए (एक्स-सोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

मारूति सुजुकी सेलेरियो 1.0-लीटर, K10C, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 67 पीएस की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। इस कार को ऑटोमैटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है।2021 Maruti celerio_-4फीचर्स के रूप में इसे हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल एयरबैग आदि मिलते हैं।