जनवरी 2021 से Maruti Suzuki की कारें होने जा रही हैं महँगी

Maruti-Suzuki-Dzire-Facelift-

मारूति सुजुकी जनवरी साल 2021 से अपनी कारों की कीमतों वृद्धि करने जा रही है, जिसकी लिस्ट के बारे में आपको जल्द ही बताया जाएगा

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जो कि जनवरी 2021 से प्रभावी होगा। इस बारे में देश की सबसे प्रमुख कार निर्माता कंपनी का कहना है कि सालों से से वाहनों की निर्माण लागत और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण कारों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है।

इसके पहले कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि अर्थव्यवस्था में किए जा रहे सुधार कार्यक्रमों और कोविड की मार से उबरने के लिए 2021 पिछले साल 2020 के मुकाबले अच्छा रहेगा। लिहाजा कार निर्माता कंपनी ने इसका कुछ अंश ग्राहकों को ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

कंपनी ने यह भी कहा है कि विभिन्न मॉडलों के वेरिएंट के अनुसार मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी, जिसके बारे में जल्द ही खरीददारों को अपडेट किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में ब्रांड के पोर्टफोलियो में कुल मिलाकर 14 कारें हैं, जिन्हें एरेना और नेक्सा के दो डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।

मारूति के पोर्टफोलियो में ऑल्टो एंट्री लेवल की कार है, जिसकी कीमत 2.94 लाख से लेकर 4.36 लाख रूपए तक है और इसे 8 वेरिएंट में बेचा जाता है। कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से मारूति इग्निस (Maruti Ignis), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), मारुति सियाज (Maruti Ciaz), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) सहित 5 कारें बेचती है।

दूसरी ओर मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso), मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio), मारूति ईको (Maruti Eeco), मारुति वैगनऑर (Maruti Wagon-R), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति डिजायर (Maruti Dzire), मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) और मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) सहित 9 कारों की बिक्री एरिना डीलरशिप से करती है।

मारुति सुजुकी ने कहा है कि नंवबर में कंपनी का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1,50,221 हो गया, जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने 1,41,834 यूनिट का उत्पादन किया था। इसी तरह नवंबर 2020 महीने में पैसेंजर वेहिकल्स का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1,46,577 यूनिट दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1,39,084 यूनिट था।