मारुति सुजुकी बलेनो और XL6 सीएनजी हुई लॉन्च, कीमत 8.28 लाख रूपए से शुरू

maruti Xl6 and baleno CNG-2

भारत में मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की कीमत 8.28 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि XL6 सीएनजी की कीमत 12.24 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के पास एस-सीएनजी वाहनों की एक लम्बी सीरीज है और कंपनी ने आज भारतीय बाजार में बलेनो सीएनजी और एक्सएल6 सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। बलेनो सीएनजी डेल्टा मैनुअल की कीमत 8.28 लाख और जेटा मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रूपए है। वहीं मारुति XL6 जेटा मैनुअल की कीमत 12.24 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

इंडो-जापानी निर्माता पहले से ही भारत में सीएनजी-स्पेक ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, सेलेरियो, ईको, एस-प्रेसो, वैगन आर, डिजायर, एर्टिगा और स्विफ्ट की बिक्री करती है और उन्होंने ब्रांड को सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी यात्री कार बना दिया है। कंपनी वर्षों से टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और निश्चित रूप से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है।

मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी को डेल्टा और जेटा मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जबकि एक्सएल 6 सीएनजी केवल जेटा ट्रिम में बेचा जाता है। XL6 विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेची जाती है, जो एर्टिगा की तुलना में अधिक महंगी है, जिसमें कुल चार अलग-अलग ट्रिम्स वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई (ओ) में सीएनजी वेरिएंट की पेशकश की गई है।

maruti baleno facelift-16बलेनो में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इंजन को 5-स्पीड एमटी और ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। वहीं बलेनो एस-सीएनजी 6,000 आरपीएम पर 76 बीएचपी की पावर विकसित करती है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

मारुति सुजुकी XL6 वर्तमान में समान 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड डुअलजेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन से लैस है। यह 6,000 आरपीएम पर 102 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 137 एनएम का पीक टॉर्क विकसित  करता है। पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टिंग फ़ंक्शन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है।

2022 maruti xl6_हालांकि उसी इंजन का सीएनजी संस्करण 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। बलेनो सीएनजी और एक्सएल6 सीएनजी को मारुति सुजुकी की सब्सक्रिप्शन स्कीम के जरिए खरीदा जा सकता है, जिसकी मासिक सदस्यता शुल्क क्रमशः 18,403 और 30,821 रूपए है।