मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी आने वाले महीनों में होगी लॉन्च

maruti baleno facelift-16
maruti baleno

मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी को आने वाले महीनो में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, K12N, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और कंपनी नेक्सा रेंज में अपने एस-सीएनजी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में सेलेरियो के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था और हाल ही में बलेनो फेसलिफ्ट, वैगनआर फेसलिफ्ट और डिजायर सीएनजी को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी की पाइपलाइन में एक नई मिड-साइज एसयूवी, एर्टिगा और एक्सएल6 का फेसलिफ्ट वर्जन और ब्रेजा का नए जेनरेशन भी शामिल है।

वास्तव में मारूति सुजुकी अपनी पेट्रोल कारों के साथ-साथ सीएनजी पोर्टफोलियो को भी मजबूत करने का कार्य कर रही है। चूंकि कंपनी ने हाल ही में भारी अपडेट के साथ बलेनो के पेश किया है। इसलिए इसके सीएनजी वर्जन को भी पेश किया जाना अपेक्षित है। हाल ही में आई खबरों की मानें तो बलेनो सीएनजी के आने वाले महीनों में देश में लॉन्च किया जाएगा।

चूंकि बलेनो को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। इसलिए बलेनो सीएनजी नेक्सा की पहली सीएनजी कार भी होगी। वर्तमान में यह प्रीमियम हैचबैक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, K12N, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 6,000 आरपीएम पर 90 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है।maruti baleno facelift-12इस तरह मारूति सुजुकी बलेनो सीएनजी को भी यही पेट्रोल पावरट्रेन मिलेगा, लेकिन यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ होगा और केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। इसका पावर रेसियो भी रेग्यूलर पेट्रोल वर्जन के मुकाबले कम होगा, जबकि बलेनो सीएनजी को केवल चुनिंदा ट्रिम्स में ही बेचे जाने की भी उम्मीद है।

पावरट्रेन में बदलाव के अलावा कार की अन्य सुविधाओं या डिजाइन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इस तरह यह एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक, अमेज़ॅन एलेक्सा सपोर्ट के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम से लैस होगी, जबकि 6 एयरबैग, ईबीड़ी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ईएसपी आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा होगा।2022-Maruti-Baleno-360-degree-parking-cameraखबरों की मानें तो मारूति सुजुकी अगले महीने अपडेटेड एर्टिगा और एक्सएल6 एमपीवी को पेश करेगी, जबकि इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक विटारा ब्रेज़ा के दूसरे जेनरेशन को पेश कर सकती है। कंपनी इस साल देश में टोयोटा के सहयोग से विकसित गई 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी को भी लॉन्च करेगी, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा।