मारुति सुजुकी (Arena) फरवरी 2021 डिस्काउंट – Alto, Wagon R, Brezza, Swift

Maruti Sales june

मारूति सुजुकी ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी एरिना रेंज की कारों पर आकर्षक सौदे और छूट दे रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी 2021 में अपनी एरिना रेंज की कारों की खरीद पर छूट की घोषणा की है, जिसके तहत मारूति कार खरीदने वाले ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस  का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की खरीद पर 39,000 रूपए तक की छूट दे रही है।

कंपनी ऑल्टो 800 की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, जबकि मारूति एस-प्रेसो (Maruti S Presso) की खरीद पर 25,000 की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह छूट पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल पर उपलब्ध है।

खरीददार मारूति ईको (Maruti Eeco) के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट की खरीद पर भी फवरवरी 2021 में 44,000 रूपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसी तरह मारूति वैगनआर (Maruti Wagon R) की खरीद पर भी 33,000 रूपए की छूट दी जा रही है।

Maruti-Suzuki-Swift

Maruti Suzuki Arena Discounts – February 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Maruti Alto Rs. 20,000 Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Maruti S-Presso Rs. 25,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Eeco Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Wagon-R Rs. 8000 (petrol)/Rs. 13,000 (CNG) Rs. 15,000 + Rs. 4,000
Maruti Celerio Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Swift Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Dzire Rs. 8,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Dzire (pre-facelift model) Rs. 25,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Vitara Brezza Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Ertiga NIL 0 + Rs. 4,000

खरीददार Wagon R पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 8,000 रूपए की नकद छूट और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 13,000 रूपए की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा दोनों वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फरवरी 2021 में मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 44,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है।

सेलेरिओ पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि खरीददार मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) की खरीद पर 34,000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। मारूति स्विफ्ट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476इसी तरह मारूति डिजायर की खरीद पर 8,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट डिजायर की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसी तरह कंपनी ब्रेजा की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। हालांकि कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी मारूति एर्टिगा की खरीद पर किसी भी तरह की नकद छूट नहीं है और इस पर केवल 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।