Maruti Suzuki Alto ने रचा इतिहास, बिक्री 40 लाख यूनिट के पार

Maruti Alto 40 Lakh Sales

मारूति ऑल्टो ने 30 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा केवल 12 वर्षों में पार किया, जबकि 10 लाख यूनिट केवल 4 साल में बिकी और यह निश्चित रूप से भारतीय उद्योग में एक रिकॉर्ड है

मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) देश की सबसे लोकप्रिय कारों में एक है और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने आज घोषणा की है कि इस एंट्री-लेवल की हैचबैक ने भारत में 40 लाख यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार लिया है। इस कार ने यह आंकड़ा 16 सालों में पार किया है।

मारूति सुजुकी का कहना है कि ऑल्टो को 70 प्रतिशत कार खरीदारों ने अपनी पहली कार के रूप में पसंद किया है और यह कार लगातार 16 सालों से अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग वाहनों में से एक रही है। ऑल्टो भारतीय बाजार में साल 2000 से बिक्री पर है और इसकी शुरुआत के केवल आठ वर्षों में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पूरा किया।

मारूति ऑल्टो की अगली 10 लाख यूनिट सिर्फ आधे समय में आए जबकि 2016 तक 30 लाख इकाइयां बेची गईं। ऑल्टो भारत में हाल ही में लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करने वाली पहली एंट्री लेवल की कार थी और यह जून 2020 और जुलाई 2020 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टॉप पर रही।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस उपलब्धि के साथ गर्व महसूस कर रहे हैं और यह सफलता अपने खरीरदारों को समर्पित करते हैं, क्योंकि उनकी ओर से जो हमें सपोर्ट मिला, कार को लेकर जो विश्वास जताया। उसी ने ऑल्टो को भारत की नम्बर 1 कार बनाने में मदद की है।

आपको बता दें कि ऑल्टो पिछले 16 वर्षों में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार भी रही है, मारुती आल्टो 40 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र कार है। कीमत की बात करें तो इसके बेस ट्रिम की कीमत 3 लाख से शुरू होती है, जबकि रेंज टॉपिंग मॉडल के लिए 4.37 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारूति सुजुकी ऑल्टो को STD, LXi और VXi ग्रेड में पेट्रोल और CNG ऑप्शन के साथ रिटेल करती है।

पावर देने के लिए ऑल्टो में 799cc वाले 3 सिलेंडर F8D पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, 6,000 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 69 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पावरट्रेन को स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शन के तौर पर 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसी तरह ऑल्टो का सीएनजी एडिशन 40 बीएचपी की पावर और 60 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। पेट्रोल यूनिट की फ्यूल इकोनमी 22.05 किमी प्रति लीटर और CNG यूनिट के लिए 31.56 किमी प्रति किलो है। स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के तौर पर ऑल्टो को ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि मिलते हैं।