भारत में Maruti Suzuki Alto, Celerio और Wagon R फेस्टिव एडिशन हुई लॉन्च

Maruti Suzuki Wagon R Festive Editions

मारुति सुजुकी ने अपने इस नए एडिशन के एक्सटेरियर और इंटीरियर में अपग्रेड के साथ ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन आर को पेश किया है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए घरेलू बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारूति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto), मारूति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) और मारूति वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) के स्पेशल एडिशन को पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने इन एंट्री-लेवल मास मार्केट हैचबैक कारों में कंपनी ने विजुअल अपील को बढ़ाया है।

कंपनी को इन तीनों नए मॉडल से फेस्टिव सीजन में काफी उम्मीदें हैं और ये कंपनी की बिक्री बढ़ाने में काफी मदद करेंगी। फेस्टिव एडिशन वेरिएंट के लॉन्च पर बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपनी टॉप-सेलिंग कारों के बोल्ड और दमदार फेस्टिव एडिशन को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं।

कंपनी ने कहा कि ये विशेष एडिशन ग्राहकों के बीच दीवाली के उत्साह को उनके डैशिंग लुक, स्टाइल और आराम के कारण बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा हम अपनी कारों के किट के साथ अपने विश्वसनीय ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।

बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो फेस्टिव एडिशन के लिए ड्यूल-टोन सीट कवर और पायनियर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, 6 केनवुड स्पीकर और सिक्योरिटी सिस्टम के साथ स्टीयरिंग व्हील कवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जबकि सेलेरियो फेस्टिव एडिशन में नए सीट कवर, सोनी टू-डाइन ऑडियो विद ब्लूटूथ, पियानो ब्लैक साइड मोल्डिंग और डिज़ाइनर मैट मिले हैं।

इसके पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने जनवरी 2019 में तीसरी पीढ़ी वैगन आर को वापस पेश किया था और इसे ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वैगन आर का फेस्टिव एडिशन 29,900 रूपए के अतिरिक्त कीमत के साथ क्रोम जैसे बाहरी ऐड-ऑन के साथ आ रहा है और इसके तहत फ्रंट विंडो, साइड स्कर्ट, नई सीट कवर और आंतरिक सहायक किट आदि मिल रहे हैं।

ऑल्टो और सेलेरियो के फेस्टिव एडिशन किट की कीमत क्रमशः 25,490 रूपए और 25,990 रुपए की कीमत में एक्सेसरी किट कंपनी की मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलरशिप पर फिट किया जा सकता है। सेलेरियो की जल्द ही भारत में नया जेनरेशन लॉन्च होने की उम्मीद है, जो कि अगले साल लॉन्च हो सकती है, जबकि ऑल्टो 16 सालों से सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। वैगन आर भी दो दशकों की टॉप सेलर रही है।