भारत में 5-डोर मारूति सुजुकी जिम्नी 2022 में हो सकती है लॉन्च

Suzuki-Jimny-LWB-5-door

5-डोर सुजुकी जिम्नी का अनावरण अगले साल होने के उम्मीद है और भारत में इसे 2022 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है

2020 ऑटो एक्सपो में मारूति सुजुकी जिम्नी के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया गया था। हालांकि कॉन्सेप्ट वर्जन 3-डोर एडिशन में था, लेकिन तब से ही भारत में इस एसयूवी के 5-डोर वाले एडिशन के लॉन्च की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रतीत होता है कि जिम्नी के लॉन्च की यह अकटलें अब जल्द ही हकीकत का रूप ले सकती हैं।

दरअसल हाल ही में सामने आई जापानी मीडिया आउटलेट MOTA की एक रिपोर्ट ने कहा है कि भारत में जिम्नी के 5-डोर (लॉन्ग व्हीलबेस) एडिशन का 2022 में डेब्यू किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है भारत में इस एसयूवी को संभवतः वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग में चल रही मौजूदा उत्पादन चुनौतियों के समाप्त होने के बाद पेश किया जाएगा।

हालांकि अभी इस एसय़ूवी के बारे में कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी कई जानकारी पहले ही लीक हो गई है। इस एसयूवी की लंबाई 3,850 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,730 मिमी होगी, जबकि व्हीलबेस 2,550 मिमी लंबा होगा, जो कि रेग्यूलर जिम्नी के मुकाबले 300 मिमी ज्यादा है।

Suzuki-Jimny-LWB-5-door

आगामी 5-डोर जिम्नी का कुल वजन 1,190 किलो होगा, जो कि 3-डोर मॉडल की तुलना में 100 किलो ज्यादा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी का होगा। आगामी जिम्नी को पावर देने के लिए मारूति सुजुकी का 1.5-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन का इस्तेमाल सियाज और विटारा ब्रेजा में भी किया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5-डोर मॉडल के साथ पेश किए गए इंजन के पावर आउटपुट में सुधार होगा और इसके साथ एक टर्बोचार्जर यूनिट को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा माइलेज में सुधार करने के लिए माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी जोड़ा जाएगा। हालांकि यह केवल अटकलें हैं, लेकिन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के विकल्प की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

2021 maruti jimny 5 door suv

जिम्नी 5-डोर एडिशन में इसके 3-डोर वाले मॉडल की तुलना में इंटीरियर और एक्सटेरियर में कई बदलाव देखने को मिलेगें, जिसके तहत इसके फ्रंट फेसिया को अलग किया जा सकता है और दो अतिरिक्त दरवाजों को साइड प्रोफाइल में जोड़ा जा सकता है। इंटीरियर को कुछ प्रीमियम टच के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री और बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल (मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ) आदि मिलेंगे।

बता दें कि यूरोप में सुजुकी जिम्नी के लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन की टेस्टिंग शुरू हो गई है, जिसे इस साल मार्च (2021) में देखा गया है। माना जा रहा है कि 5-डोर सुजुकी जिम्नी के लॉन्च के साथ ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पिटेशन का एक नया दौर शुरू होगा। फिलहाल भारत में इस वक्त इस सेगमेंट में महिंद्रा थार इकलौती एसयूवी है, जिसके दूसरे जेनरेशन को पिछले साल अक्टूबर (2020) में भारत में लॉन्च किया गया था।