भारत में मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी का अगले महीने होगा डेब्यू, थार से होगा कड़ा मुकाबला

5-door-maruti-jimny-1

भारत में लॉन्च होने पर नई मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला आगामी महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन और 5 डोर फोर्स गुरखा से होगा

मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वर्जन भारत में सबसे बहुप्रतिक्षित एसयूवी में से एक है और यह अगले महीने भारत में अपनी शुरुआत करेगी। दरअसल मारूति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया जा सकता है, जबकि इसे कई मौकों पर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला आगामी थार 5-डोर और 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को पावर देने के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर, K15C, नैचुरली एस्पिरेटड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 101 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस एसयूवी को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 5-स्पीड मैनुअल और दूसरा 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होगा।

मारूति सुजुकी जिम्नी को ऑलग्रिप प्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ पेश करेगी, जो शुरुआत से ही हार्डकोर ऑफ-रोडिंग विशेषताओं को सक्षम करेगा। यह नेमप्लेट विश्व स्तर पर कठिन इलाकों से निपटने के लिए जाना जाता है। नई जिम्नी 5-डोर की लंबाई 3,850 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,730 मिमी होने की संभावना है, जबकि तीन दरवाजों की तुलना में व्हीलबेस भी थोड़ा लंबा होने की संभावना है।

maruti suzuki jimny

इस तरह भारत में लॉन्च होने पर यह देश की सबसे हल्की और कॉम्पैक्ट 4X4 एसयूवी में से एक होगी। इसके केबिन में भी वैश्विक वर्जन की तरह डैशबोर्ड लेआउट होगा और इसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट और 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

भारत में नई मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। हालाँकि भारतीय बाजार में इस एसयूवी के लॉन्च से पहले अधिक जानकारी जल्द ही ब्रांड द्वारा साझा की जाएगी। कंपनी अगले कुछ महीनों में देश में बलेनो पर आधारित एक नई क्रॉसओवर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

मारुति सुजुकी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और इसके तहत कंपनी ने नई ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है। कंपनी भविष्य में कई और नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।