Maruti S-Presso की खरीद पर 53,000 रूपए की भारी छूट

Maruti Spresso

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए अपनी कार एस-प्रेसो की खरीद पर आकर्षक छूट दे रही है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने भारत में करीब एक साल पहले अपनी हैचबैक मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को लॉन्च किया था। कंपनी इसे माइक्रो-एसयूवी कहती है और अपने लॉन्च के बाद से यह अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक साल में मारूति सुजुकी ने एस-प्रेसो की 75 हजार से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है।

मारूति सुजुकी एस-प्रेसो की बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए इस कार की खरीद पर कुछ आकर्षक स्कीम और छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी अक्टूबर 2020 में इस कार की खरीद पर 23,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दे रही है।

हालांकि यह छूट केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसके अलावा प्री-नवरात्रि बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत खरीददार अगर नवरात्रि से पहले इस कार को बुक करवाते हैं तो वे इस पर 5,000 रूपए का बोनस प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह एस-प्रेसो पर मिल रही छूट 53,000 रूपए तक पहुंच जाती है।

यह ऑफर कार के सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है और आप अपने नजदीकी एरिना शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। कार को पावर देने के लिए सिंगल इंजन विकल्प है जो कि 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन है जो कि 67 एचपी की अधिकतम पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।

एस-प्रेसो को CNG एडिशन में भी खरीदा जा सकता है, जो 1.0-लीटर इंजन में फ़ैक्टरी-फिटेड CNG किट से जुड़ी है। यह यूनिट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है। एंट्री-लेवल मॉडल होने के बावजूद, एस-प्रेसो में कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसमें मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स में मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट सीट), सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, डोर ओपन वार्निंग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और क्रैश-सेंसिंग डोर अनलॉक आदि मिलता है।