जारी हुआ Maruti Baleno का नया टीजर, क्या टर्बो पेट्रोल की होगी वापसी?

Maruti Baleno

मारूति सुजुकी जल्द ही बलेनो के एक नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी, जो या तो टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट होगा या नया लिमिटेड एडिशन होने की उम्मीद है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिवाली से कुछ ही दिन पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) का एक नया टीज़र जारी किया है, जिसकी टैगलाइन में कमिंग सून लिखा है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई अधिकारिक विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Maruti Baleno में का नया एडिशन हो सकता है।

अटकले लगाई जा रही है कि मारूति सुजुकी Baleno का नया मॉडल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिसे मारुति ने पहले बलेनो का ‘आरएस’ एडिशन में  पेश किया था, और इसमें 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया था। यह मोटर 100 पीएस की पावर और 150 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम थी और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आई थी।

हालांकि कंपनी ने इस इंजन के साथ आने वाले आरएस एडिशन को बाजार में खराब मांग के कारण इस साल की शुरूआत में बंद कर दिया था। हालांकि अब बाजार में छोटे-क्षमता वाले टर्बो-पेट्रोल इंजन अब कार निर्माता और खरीदारों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। इसलिए कंपनी अब इसे तार्किक विकल्प बनाना चाहती है।

maruti baleno

भारत में बलेनो के कॉम्पिटेटर नई जेनरेशन हुंडई i20 और फॉक्सवैगन पोलो पहले से ही छोटे टर्बो पावरट्रेन की पेशकश कर रहे हैं और टाटा अल्ट्रोज़ भी जल्द ही इस रेंज में शामिल हो जाएगा। इसलिए मारूति प्रतियोगिता में बने रहने के लिए 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को वापस ला सकती है। हालांकि इस टीजर के कुछ और भी संभावनाएँ बनती हैं।

अन्य विकल्प के रूप में कंपनी डीजल इंजन के विकल्प के रूप में सीएनजी वेरिएंट की भी पेशकश करती है। इसलिए यह नया मॉडल बलेनो का सीएनजी एडिशन भी हो सकता है, जो कि कम लागत वाला हो सकता है। मारुति सुजुकी भी कारों के इलेक्ट्रिफिकेशन पर भी कार्य कर रही है और इसकी पाइपलाइन में एक हाइब्रिड वाहन भी है।

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarter

ऐसे में क्या नया बलेनो वेरिएंट हाइब्रिड मॉडल हो सकता है? यह सवाल उठना भी लाजमी लगता है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही स्विफ्ट हाइब्रिड के आगमन पर संकेत दिया था और इसी पावरट्रेन को बलेनो के साथ शुरु कर सकती है। हालांकि यहां अंतिम विकल्प बहुत सरल है और थोड़ा सा असंभव भी है, लेकिन यह माना जा सकता है कि यह एक लिमिटेड एडिशन हो सकता है।

कंपनी बलेनो के नए एडिशन के साथ दीवाली के त्यौहारों को भुना सकती है और खरीदादरों के एक बड़े वर्ग को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। हालांकि हमारा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि मारुति बलेनो के साथ अगर टर्बो-पेट्रोल विकल्प की फिर से शुरूआत करती है तो यह कई लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर सकता है।