सितंबर 2023 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों पर 69,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस शामिल है
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फेस्टिव सीजन से पहले अपने नेक्सा पोर्टफोलियो में उपलब्ध कुछ चुनिंदा कारों की खरीद पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी के नेक्सा पोर्टफोलियो में बलेनो, जिम्नी, इग्निस, इन्विक्टो सहित कुल मिलाकर 8 मॉडल उपलब्ध हैं। कंपनी सितंबर 2023 में अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर कुल मिलाकर 69,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है।
इग्निस के लिमिटेड एडिशन सिग्मा और डेल्टा की खरीद पर क्रमश: 39,000 रूपए और 49,500 रूपए तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी अपनी एंट्री हैचबैक इग्निस के मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस, 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस और 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है।
वहीं इग्निस के AGS वैरिएंट पर भी समान छूट दी जा रही है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बलेनो की खरीद पर 45,000 रूपए तक की छूट दे रही है। बलेनो के सिग्मा, डेल्टा पेट्रोल (मैनुअल और ऑटोमैटिक) वैरिएंट पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस और 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। ग्राहक ऑल्टो, ऑल्टो K10 और वैगनआर को एक्सचेंज करने पर इग्निस की खरीद पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे।
वहीं बलेनो के जीटा और अल्फ़ा पेट्रोल (मैनुअल और ऑटोमैटिक) वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस और 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। वहीं बलेनो के सभी सीएनजी वेरिएंट पर भी 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस और 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।
ग्राहक वैगनआर, स्विफ्ट और हुंडई प्रीओन्ड कारों को एक्सचेंज करने पर बलेनो की खरीद पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी के नेक्सा पोर्टफोलियो में उपलब्ध इकलौती सियाज़ सेडान की खरीद पर कुल मिलाकर 33,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
वहीं कंपनी जिम्नी, इन्विक्टो एमपीवी, ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, XL6 एमपीवी की खरीद पर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दे रही है। कंपनी ने इस साल नेक्सा पोर्टफोलियो को जिम्नी, इन्विक्टो एमपीवी और फ्रॉन्क्स के लॉन्च के साथ विस्तार दिया है। वहीं अगले साल कंपनी नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।