मारुति नेक्सा कारों की कीमतों में 25,000 रूपए तक की हुई बढ़ोतरी – इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा रेंज की कारों की कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 25,000 रूपए तक की बढ़ोतरी की है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम पेशकशों की नेक्सा रेंज की कीमतों में वृद्धि की है। मारुति सुजुकी ने इग्निस, बलेनो, सियाज़ और XL6 की कीमतों में बढ़ोतरी की है जबकि हाल ही में लॉन्च की गई मिडसाइज ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है। बेस इग्निस सिग्मा 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल की कीमत वर्तमान में 20,000 रुपये की वृद्धि के साथ 5.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

हैचबैक के जीटा 1.2 लीटर मैनुअल वैरिएंट में भी 20,000 रूपए की वृद्धि देखी गई है, जबकि संबंधित AMT ट्रिम में 25,000 रुपये की वृद्धि देखी गई है। इग्निस डेल्टा वैरिएंट की कीमत में 10,000 रूपए की वृद्धि हुई है और अब यह ग्राहकों के लिए 6.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है। वहीं अल्फा मैनुअल और डेल्टा ऑटोमैटिक में क्रमशः 10,000 रूपए और 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह कंपनी ने इग्निस रेंज की कीमतों में 25,000 रूपए तक की वृद्धि की है।

मारुति सुजुकी इग्निस के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब 8.01 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। वहीं बलेनो की कीमत में 12,000 रूपए की वृद्धि के साथ अब यह प्रीमियम हैचबैक 6.56 लाख रूपए से लेकर 9.83 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है। सबसे कम बढ़ोतरी हाल ही में लॉन्च किए गए डेल्टा और जीटा सीएनजी ट्रिम्स में हुई है, इन दोनों की कीमतों में 2,000 रूपए की बढ़ोतरी हुई है।

Maruti-Ignis.jpg

सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और जीटा मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम्स की कीमतों में 12,000 रूपए की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं सियाज मिडसाइज सेडान की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इस तरह अब यह ग्राहकों के लिए 9.19 लाख रूपए से लेकर 12.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी XL6 एमपीवी एर्टिगा का अधिक प्रीमियम संस्करण है और इसमें मध्य-पंक्ति कैप्टेन सीट के साथ उपलब्ध है। यह नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट फेशिया के साथ खुद को एर्टिगा से अलग करता है। इस एमपीवी की कीमतों में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब इसकी कीमत 11.41 लाख रूपए से लेकर 14.67 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

2022 maruti xl6_

कारों की नेक्सा रेंज के अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने एरीना डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली कारों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। हाल ही में कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स कूप एसयूवी का डेब्यू किया है और इन दोनों की बुकिंग नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है।