मारुति NEXA अप्रैल 2021 डिस्काउंट – Ignis, Baleno, XL6, S-Cross

BS6 Scross Petrol

यहाँ मारुति सुजुकी के NEXA रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर दी जा रही छूट और ऑफ़र को देखें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अप्रैल में अपने कारों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट और सौदों की पेशकश कर रही है। लिहाजा यहाँ अप्रैल 2021 में मारुति के नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर ऑफ़र के बारे में जानकारी दी जा रही है। मारूति सुजुकी नेक्सा रेंज पर जिन कारों पर छूट दे रही है, उनमें पहला नाम मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) का है।

मारुति सुजुकी इग्निस के सिग्मा ट्रिम की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और डेल्टा ट्रिम की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसी तरह ज़ेटा और अल्फा ट्रिम्स पर भी 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही साथ सभी ट्रिम की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

अप्रैल 2021 में मारूति बलेनो (Maruti Baleno) के सिग्मा MT ट्रिम की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, डेल्टा MT ट्रिम की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और जेटा MT, अल्फा MT ट्रिम की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही साथ सभी ट्रिम की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

Maruti Ignis Facelift2

Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars – April 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Maruti Ignis (Sigma trim) Rs. 25,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Maruti Ignis (Delta trim) Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Maruti Ignis (Zeta, Alpha trim) Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Maruti Baleno (Sigma MT trim) Rs. 20,000 Rs. 10,000 + Rs. 3,000
Maruti Baleno (Delta MT trim) Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 3,000
Maruti Baleno (Zeta MT, Alpha MT trim) Rs. 5,000 Rs. 10,000 + Rs. 3,000
Maruti Ciaz Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Maruti XL6 0 + Rs. 4,000
Maruti S-Cross (Sigma trim) – (Sigma Plus kit available for Rs. 37,000) Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Maruti S-Cross (other trims) Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000

मारूति सियाज (Maruti Ciaz) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही ही, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी की प्रीमियम एमपीवी मारूति एक्सएल6 (Maruti XL6) की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं है, लेकिन 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारूति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) के सिग्मा ट्रिम की खरीद पर नकद छूट नहीं है लेकिन 37,000 रूपए में Sigma Plus kit उपलब्ध है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह अन्य ट्रिम की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट के साथ-साथ 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Ciaz

 

कंपनी आने वाले दिनों में अपने 1.5L DDiS इंजन को बीएस6 वर्जन में लाने की योजना बना रही है, जिसके सियाज़, एर्टिगा, XL6, मारूति विटारा ब्रेज़ा और शायद एस-क्रॉस जैसे मॉडलों पर पेश किए जाने की उम्मीद है।