मारुति ने 2022 में की 7 नई गाड़ियां लॉन्च, अब से पहले कभी नहीं की इतनी गाड़ियां लॉन्च

2022-maruti-brezza-3

मारूति सुजुकी ने भारत में 4 नई जनरेशन, 2 बड़े बदलाव और एक फेसलिफ्ट के साथ साथ कई सीएनजी गाड़ियां भी लॉन्च की हैं

मारुति सुजुकी भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और कंपनी के पोर्टफोलियो में हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी, एमपीवी और मिडसाइज एसयूवी शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में ग्रैंड विटारा का डेब्यू किया हैं और आने वाले दिनों में इसका लॉन्च होने वाला है और इसकी बुकिंग पहले से ही डीलरशिप पर शुरू हो चुकी हैं। ग्रैंड विटारा को अब तक 50,000 यूनिट से अधिक की बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। मारुति ने नई गाड़ियों की लॉन्च की शुरुवात 2021 से की थी और साल के अंत में नई जनरेशन सेलेरिओ को पेश किया गया था।

मारुति सुजुकी ने साल 2022 में 7 नई गाड़ियों के साथ साथ कुछ सीएनजी मॉडलों को भी लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने इससे पहले किसी भी साल में इतनी गाड़ियाँ लॉन्च नहीं की हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत बलेनो से की थी और इसे फरवरी में लॉन्च किया गया था। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो अंदर और बाहर कई संशोधनों के साथ आती है और फीचर्स में इसे 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल आदि मिलते हैं। बलेनो की कीमत 6.42 लाख रूपए से लेकर 9.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इसके बाद कंपनी ने अपडेटेड वैगन-आर को लॉन्च किया था और इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक और एएमटी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट दिया गया था। टॉप-स्पेक मॉडल में स्मार्टफोन नेविगेशन और चार स्पीकर के साथ सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। वही कंपनी ने मार्च में डिजायर सेडान के साथ सीएनजी पॉवरट्रेन का विकल्प दिया। कंपनी ने अप्रैल में मारूति अर्टिगा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। 2022 मारुति सुजुकी अर्टिगा को नए पेट्रोल इंजन, पैडल शिफ्टर के साथ एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और कई नए फीचर्स मिले थे। वर्तमान में अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख रूपए तक जाती है।

maruti baleno facelift-16

इसके साथ साथ कंपनी ने मारूति अर्टिगा के प्रीमियम वर्जन XL6 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया और इसके भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट के साथ नया 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और कुछ नए फीचर्स मिले थे। इसे नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, नई स्किड प्लेट्स के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर, अपडेटेड एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, स्मोक्ड आउट एलईडी टेल लैंप और नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिले हैं। इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का नया स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक, रिमोट इंजन स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट भी मिलती हैं।

वहीं कंपनी ने जून में नई जनरेशन ब्रेज़ा को लॉन्च किया था और वर्तमान में इसकी कीमत 7.99 लाख रूपए से शुरू होकर 13.96 लाख रूपए तक जाती है। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर चार-सिलिंडर डुअलजेट K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 पीएस की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। नई जनरेशन ब्रेज़ा के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और विटारा ब्रेज़ा की तुलना में यह काफी आकर्षक दिखती है। फीचर्स में इसे ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs, LED टेल लैंप, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि मिलते हैं।

maruti-swift-cng-2.jpg

वहीं अगस्त 2022 में कंपनी ने स्विफ्ट हैचबैक को सीएनजी पॉवरट्रेन के साथ पेश किया था और इसमें 30.90 Km/Kg का माइलेज का दावा किया गया है। इंडो-जापानी निर्माता के पोर्टफोलियो में नौवें एस-सीएनजी मॉडल को VXI और ZXI वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 7.77 लाख रूपए और 8.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हाल ही में ऑल्टो K10 को एक नए डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स और एक नए पेट्रोल इंजन के साथ वापस लाई है। इसकी कीमत 3.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 5.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वहीं मारूति और टोयोटा द्वारा विकसित की गई मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को भारत में पेश किया जा चुका है। वहीं टोयोटा ने हाइराइडर के कुछ वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 17.09 लाख रूपए से शुरू होती है। वहीं ग्रैंड विटारा को भी भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड विटारा को पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड (103 पीएस की पावर) और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन (115 पीएस की पावर) दिया गया है।

maruti grand vitara-9

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन केवल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के टॉप-स्पेक मैनुअल ट्रिम में पेश किया जाएगा। फीचर्स में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं। मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशॉक, निसान किक्स और तैगुन आदि से होगा।