जुलाई 2020 में Maruti के बिक्री के आंकड़े – Alto, Dzire, Wagon R से Brezza तक

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarter

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 में 97,768 यूनिट की बिक्री की, जबकि जुलाई 2019 में 96,478 यूनिट थी, इस तरह सालाना आधार पर कंपनी ने 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने जुलाई 2020 के महीने में शानदार प्रदर्शन किया है और 97,768 यूनिट्स की बिक्री की है, जो साल 2019 के जुलाई महीने के 96,478 यूनिट की तुलना में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। अब कंपनी की बाजार 49.5 प्रतिशत तक हो गई है। मारूति सुजुकी ने जुलाई ऑल्टो 2020 में 13,654 यूनिट की बिक्री की है।

मारूति ने पिछले साल जुलाई 2019 में ऑल्टो की 11,577 यूनिट की बिक्री की थी। मारूति वैगन आर (Maruti Wagon R) की जुलाई 2020 की बिक्री में 13,515 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो कि पिछले साल के 15,062 यूनिट के मुकाबले 10 फीसदी की गिरावट है। तीसरे स्थान पर रहने वाली मारूति डिजायर (Maruti Dzire) की 9,046 यूनिट की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के 12,923 यूनिट के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट है।

मारूति सुजुकी ने जुलाई में मारूति ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) की 7,807 य़ूनिट बेची है, जो कि 47 फीसदी की ग्रोथ है, जो कि पिछले साल 5,302 यूनिट ही बिकी थी।  ब्रेजा की तरह मारूति बलेनो (Maruti Baleno) में 11,575 यूनिट की बिक्री के साथ 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो कि पिछले साल जुलाई में केवल 10,482 यूनिट थी।

Maruti WagonR

Model (+/-%) July 2020 Sales July 2019 Sales
Maruti Alto (18%) 13,654 11,577
Maruti Wagon R (-10%) 13,515 15,062
Maruti Dzire (-30%) 9,046 12,923
Maruti Vitara Brezza (47%) 7,807 5,302
Maruti Baleno (10%) 11,575 10,482
Maruti Celerio 4,799 4,805
Maruti Swift (-20%) 10,173 12,677
Maruti Eeco (-13%) 8,501 9,814
Maruti Ertiga (-8%) 8,504 9,222
Maruti S-Presso 3,604
Maruti Ignis (55%) 2,421 1,563
Maruti XL6 1,874
Maruti Gypsy 541
Maruti Ciaz (-46%) 1,303 2,397
Maruti S-Cross (-31%) 451 654

मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) की जुलाई 2020 में 4,799 यूनिट बिकी, जो कि जुलाई 2019 में 4,805 यूनिट थी, जबकि मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) की 10,173 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल के 12,677 यूनिट के मुकाबले 20 फीसदी की डी-ग्रोथ है। मारूति ईको (Maruti Eeco) की जुलाई 2020 में 13 फीसदी की गिरावट के साथ 8,501 यूनिट की बिक्री हुई जो कि पिछले साल 9,814 यूनिट थी।

कंपनी ने जुलाई 2020 में अपनी एमपीवी मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) की 8 फीसदी की गिरावट के साथ 8,504 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 9,222 यूनिट थी। नई एंट्री मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) के 3,604 यूनिट की बिक्री हुई हृ, जबकि मारूति इग्निस (Maruti Ignis) की 55 फीसदी ग्रोथ के साथ 2,421 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल केवल 1,563 यूनिट थी।

maruti-xl6-vs-ertiga-1021x574

मारूति एक्सएल6 (Maruti XL6) की जुलाई 2020 में 1,874 यूनिट बेची गई जबकि मारूति जिप्सी (Maruti Gypsy) की 541 यूनिट की बिक्री हुई। हालांकि मारूति सियाज (Maruti Ciaz) की बिक्री 46 फीसदी की गिरावट के साथ 1,303 यूनिट हुई, जो कि पिछले साल 2,397 यूनिट थी। कंपनी ने मारूति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) की 451 यूनिट की बिक्री 31 फीसदी की गिरावट के साथ की है, जो कि पिछले साल 654 यूनिट थी।