Maruti जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर – Alto, S-Presso, Swift, Dzire से Celerio तक

Maruti S-presso CNG2

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जुलाई 2020 में अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेश कर रही है, जिसमें ऑल्टो (Alto), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको (Eeco), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire) से सेलेरियो (Celerio) शामिल है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) जुलाई 2020 के महीने में आकर्षक छूट और फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है, जिसकी शुरूआत एन्ट्री लेवल की कार मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) के सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट से शुरू होती है, जहां ग्राहक 18,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए की एक्सचेंज छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इसी तरह कंपनी मारूति Tour H1 के सभी वेरिएंट पर 20,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए एक्सचेंज की छूट दे रही है, जबकि मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio ) के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट की खरीद 25,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए की एक्सजेंच छूट दे रही है। इसके अलावा Tour H2 की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

इच्छुक ग्राहक Tour S पेट्रोल और सीएनजी की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. जबकि मारूति डिजायर (Maruti Dzire) आउटगोइंग मॉडल पर 25,000 की नकद और 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसी तरह नई मारूति डिजाय़र (Maruti Dzire) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 25,000 रूपए का एक्सचेंज छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Maruti alto 15 year1

Model Cash Discounts Exchange
Maruti Alto 800 Rs. 18,000 Rs. 15,000
Maruti Tour H1 Rs. 20,000 Rs. 15,000
Maruti Celerio Rs. 25,000 Rs. 20,000
Maruti Tour H2 Rs. 25,000 Rs. 20,000
Maruti Tour S Rs. 15,000 Rs. 25,000
Maruti Dzire (Old) Rs. 25,000 Rs. 25,000
Maruti Dzire Facelift Rs. 10,000 Rs. 25,000
Maruti Spresso Rs. 20,000 Rs. 20,000
Maruti Swift Rs. 15,000 Rs. 20,000
Maruti Tour V Rs. 10,000 Rs. 20,000
Maruti Eeco Rs. 10,000 Rs. 20,000
Maruti Eeco Ambulance Rs. 10,000 Rs. 20,000
Maruti Eeco Cargo Rs. 10,000 Rs. 20,000
Maruti Wagon R Rs. 10,000 Rs. 20,000
Maruti Ertiga NIL NIL
Maruti Vitara Brezza NIL Rs. 20,000

मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-presso) के सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट की खरीद पर टोटल 20,000 रूपए की छूट जबकि एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रूपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

इसी तरह टूर वी पेट्रोल सीएनजी की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए के एक्सचेंज छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि मारूति ईको (Maruti Eeco) के पेट्रोल और सीएनजी की खरीद पर 10,000 रूपए का नकद छूट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 का लाभ उठा सकते हैं।  इसी तरह कंपनी ईको (Maruti Eeco) एएमबी की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

Maruti WagonR

ग्राहक मारूति ईको (Maruti Eeco) कार्गो पेट्रोल और सीएनजी दोनों की खरीद पर भी 10,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर पर प्राप्त कर सकते हैं। मारूति वैगन आर (Maruti Wagon R) सीएनजी और पेट्रोल की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए के एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं।

मारूति सुजुकी अपनी एमपीवी मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही है, जबकि मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vittara Brezza) की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज छूट दे रही है। बता दें कि हाल ही में जून में बिकने वाली कारों की सूची जारी हुई है, जिसमें मारूति सुजुकी ने देश में 53 हजार से भी ज्यादा कारें बेची हैं, जबकि मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) नम्बर 1 कार बनकर उभरी है।