जून 2023 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध कारों पर छूट की पेशकश कर रही है, जिनमें इग्निस, बलेनो और सियाज शामिल हैं
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जून 2023 के महीने में अपनी नेक्सा लाइनअप कारों के लिए छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी इग्निस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की नकद छूट और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। वहीं इग्निस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कुल मिलाकर इस कार पर 64,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
वहीं कंपनी इसके AMT वेरिएंट पर भी समान छूट प्रदान कर रही है। वहीं इग्निस लिमिटेड एडिशन सिग्मा पर 5,000 रुपये की नकद छूट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इस पर 15,000 का फ्लैट बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
कुल मिलाकर ये छूट 34,000 रुपये तक हो जाती है। इग्निस लिमिटेड एडिशन डेल्टा पर 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ कुल 44,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एंट्री लेवल मारुति सुजुकी बलेनो सिग्मा ट्रिम पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का फ्लैट बोनस दिया जा रहा है।
वैरिएंट | कैश डिस्काउंट + कॉर्पोरेट डिस्काउंट | फ्लैट बोनस + एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
इग्निस मैनुअल (सभी वैरिएंट) | 35,000 + 4,000 | 15,000 + 10,000 |
इग्निस AGS (सभी वैरिएंट) | 35,000 + 4,000 | 15,000 + 10,000 |
इग्निस लिमिटेड एडिशन सिग्मा | 5,000 + 4,000 | 15,000 + 10,000 |
इग्निस लिमिटेड एडिशन डेल्टा | 15,500 + 4,000 | 15,000 + 10,000 |
बलेनो सिग्मा | 10,000 | 10,000 |
बलेनो डेल्टा मैनुअल | 20,000 | 10,000 |
बलेनो डेल्टा ऑटोमैटिक | 20,000 | 10,000 |
बलेनो जीटा And अल्फा (मैनुअल + ऑटोमैटिक) | 10,000 | 10,000 |
बलेनो सीएनजी (सभी वैरिएंट) | 10,000 | 10,000 |
सियाज़ (सभी वैरिएंट) | 3,000 (कॉर्पोरेट डिस्काउंट) | 25,000 |
वहीं इसका डेल्टा एमटी वेरिएंट 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के फ्लैट बोनस के साथ उपलब्ध है। बलेनो के अल्फा और जेटा वेरिएंट को 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के फ्लैट बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं इसके सभी सीएनजी वेरिएंट पर भी कुल-मिलाकर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान सियाज़ पर 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 25,000 रुपये का फ्लैट बोनस दे रही है जो कुल मिलाकर 28,000 रुपये तक जाता है। वहीं मारुति सुजुकी अपने नेक्सा प्रीमियम आउटलेट्स के माध्यम से हाल ही में लॉन्च की गई फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप, एक्सएल6 एमपीवी और ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी की भी बिक्री करती है, लेकिन इन कारों पर जून में किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी जून 7 को जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को लॉन्च करेगी और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से ही बेचा जाएगा। लॉन्च के पहले ही 30,000 लोगों ने इसे बुक करा लिया है।