भारत में मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित आगामी क्रॉस को टोयोटा अपने बैज के तहत पेश करेगी, जबकि हुंडई माइक्रो एसयूवी को 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है
साल 2023 को लेकर मारुति सुजुकी, टोयोटा और हुंडई जैसी कार निर्माताओं के पास कई योजनाएं हैं और ये कंपनियां किफायती कारों के साथ भारतीय बाजार में तीन नई सब-फोर-मीटर एसयूवी पेश कर सकती हैं। दरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के फलने-फूलने के साथ कई निर्माता खरीददारों को लुभाने के कई प्रयास कर रहे हैं, जिसके तहत 3 सबसे चर्चित मॉडल भारत में अगले साल अपनी लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।
1. मारुति सुजुकी बलेनो YTB
मारुति सुजुकी हाल के महीनों से अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित एक क्रॉसओवर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके 2023 की शुरुआत में ग्लोबल डेब्यू होने की उम्मीद है। इसका जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू किया जा सकता है, जबकि इसके बाद कभी भी इसे बाजार में उतारा जा सकता है, जो कि नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेची जाएगी। मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित YTB क्रॉस के 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कि लगभग 100 पीएस की पावर का उत्पादन करेगी।
इसे विकसित करने के लिए बलेनो की तरह लाइटवेट हार्टेक्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है और दोनों कारें अपनी कई सुविधाएं एक दूसरे के साथ साझा कर सकती हैं। यह फीचर्स पैक कार भी होगी और इस तरह इसे फ्लोटिंग नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग आदि मिलेंगे।
2. टोयोटा टैसर
टोयोटा भी देश में मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस पर आधारित एक नई कार को 2023 के मध्य या दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। इसे टोयोटा टैसर का नाम दिया जा सकता है। दरअसल अटकलों की मानें तो देश में अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बंद कर दिया गया है। इसलिए यह कार इसकी जगह ले सकती है और टैसर यारिस क्रॉस से प्रेरित हो सकती है। यह कार बलेनो क्रॉस के साथ अपने प्लेटफॉर्म, इंजन, फीचर्स और मैकेनिकल भी साझा करेगी। हालाँकि दोनों का डिजाइन काफी अलग होगा।
3. हुंडई माइक्रो एसयूवी
हुंडई भी कथित तौर पर 2023 के अंत तक टाटा पंच के मुकाबले एक नई माइक्रो एसयूवी को लॉन्च कर सकती है, जिसका डिजाइन हुंडई कैस्पर से प्रेरित होगा। खबरों की मानें तो इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस के समान आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है और यह समान 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त कर सकती है।