
भारत के कुछ बड़े ब्रांड आने वाले महीनों में नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें जिम्नी, हुंडई एक्सटर, नेक्सन फेसलिफ्ट आदि शामिल हैं
2023 के पहले चार महीनों के अंदर देश में कुछ प्रमुख कारें लॉन्च हुईं हैं, जिनमें नई-जेनरेशन हुंडई वेर्ना, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और होंडा सिटी फेसलिफ्ट जैसे मॉडल शामिल हैं। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में कुछ नए मॉडल पेश करने जा रही हैं, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है।
1. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर
बहुप्रतीक्षित मॉडलों में से एक मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को इस महीने यानी मई 2023 में लॉन्च किया जाना है। एसयूवी का उत्पादन अप्रैल से पहले ही शुरु हो गया है और जल्द ही इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा। इस एसयूवी को 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 105 एचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करेगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मारुति जिम्नी को जीटा और अल्फा ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमतें लगभग 11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।
2. मारुति सुजुकी एंगेज
जुलाई 2023 में लॉन्च के लिए निर्धारित मारुति सुजुकी एंगेज एमपीवी टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। इस एमपीवी का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन से लेकर फीचर्स इनोवा हाइक्रॉस से लिए जाएंगे। इसके बाहरी डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकते हैं जबकि सुजुकी के लोगो को छोड़कर इंटीरियर कमोबेश वैसा ही रहेगा। लॉन्च होने के बाद ये प्रीमियम एमपीवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी पेशकश होने वाली है।
3. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा नेक्सन को जल्द ही एक नया रूप मिलेगा। इस अपडेटेड मॉडल को कई बारी टेस्ट होते हुए देखा गया है। कार की डिजाइन में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके केबिन के अंदर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक जैसे कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि नेक्सन का ये नया मॉडल 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन प्राप्त कर सकता है जो 125 एचपी की पावर और 225 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और DCT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
4. हुंडई एक्सटर
हाल ही में हुंडई ने अपनी इस माइक्रो एसयूवी की पहली झलक दिखाई थी और इस एसयूवी को अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर ग्रैंड आई10 निओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह माइक्रो एसयूवी 1.0-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है। कंपनी इसे सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ भी पेश कर सकती है।
5. टाटा अल्ट्रोज़ और पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में सीएनजी संचालित पंच और अल्ट्रोज़ को लॉन्च करेगी। 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित अल्ट्रोज़ सीएनजी इस महीने लॉन्च होगी और इसके बाद पंच सीएनजी को पेश किया जाएगा। टाटा मोटर्स के नवीनतम सीएनजी मॉडल में एक दोहरी सिलेंडर तकनीक (30 लीटर प्रत्येक) होगी जिसकी मदद से कारों का बूट स्पेस प्रभावित नहीं हुआ है। यह सीएनजी हैचबैक चार वेरिएंट XE, XM+, XZ और XZ+S में उपलब्ध होगी। ये कारें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी जो 83 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा।