मारूति ग्रैंड विटारा को मिलेगी पैनोरैमिक सनरूफ और ड्राइव मोड, क्रेटा से होगा कड़ा मुकाबला

maruti grand vitara

मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) मिडसाइज एसयूवी कनेक्टेड टेक और हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसे दो हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आगामी 20 जुलाई 2022 को ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) एसयूवी का अनावरण करने जा रही है। इस एसयूवी को टोयोटा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है, जिसका मुकाबला भारत में लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स जैसी कारों से होगा।

मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा को हाल ही में अनावरण की गई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) की तरह समान प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और यह संभवत एस-क्रॉस की जगह लेगी। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा भी एक वैश्विक एसयूवी होगी, क्योंकि कंपनी इसे निर्यात बाजारों के लिए भी लक्षित करेगी।

मारूति सुजुकी ने एस-क्रॉस को भारत में पहली नेक्सा कार के रूप में पेश किया था और 2017 में फेसलिफ्ट अपडेट के बाद इसकी बिक्री में सुधार हुआ है। हालाँकि बाद के दिनों में इसकी बिक्री की संख्या प्रभावशाली नहीं रही है, क्योंकि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कई नई कारों के आगमन से इसे कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली है और यह बिक्री के मामले में पीछे होती रही है।

maruti grand vitara-2इस तरह मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले जबरदस्त फीचर्स के साथ पैक की जाएगी और इसे भी एस-क्रॉस की जगह पर प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा सीरीज के माध्यम से बेचा जाएगा। इस 5-सीटर एसयूवी का उत्पादन अगले महीने से कर्नाटक में स्थित टोयोटा के बिदादी प्लांट में हाइराइडर के साथ किया जाएगा।

भारत में सबसे पहले टोयोटा हाइराइडर को पेश किया जाएगा, जबकि इसके बाद मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया जाएगा और मारूति की यह कार एक हाइटेक एसयूवी होगी। इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

maruti vitara-3मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5-लीटर, K15C, 4-सिलेंडर, डुअलजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और एक नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, TNGA एटकिंसन, साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। बाद वाले इंजन को टोयोटा से लिया गया है, जो 115 पीएस की पावर विकसित करता है। वहीं पहला इंजन 103 पीएस की पावर और 135 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा। मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत (Maruti Suzuki Grand Vitara Price) की बात करें तो यह लगभग 10 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।