8 सालों में Maruti Ertiga एमपीवी की बिक्री 5.5 लाख यूनिट के पार

भारत में मारूति एर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है और अब इसने 5.5 लाख यूनिट का आकड़ा पार कर लिया है, इसने कंपनी की बिक्री में अच्छा सहयोग दिया है

भारत में मारूति सुजुकी एर्टिगा एपीवी (Maruti Ertiga MPV) को साल 2012 में लॉन्च किया गया है और अपनी लॉन्च के बाद से भी यह अपने सेगमेंट पर हावी रही है। यह कार न केवल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, बल्कि मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए भी टॉप सेलिंग मॉडल रही है। इस गाड़ी ने भारत में मारूति को एमपीवी सेगमेंट में स्थापित करने में मदद की है।

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही मे एर्टिगा की बिक्री के आकड़ों को जारी किया है, जहाँ अब तक इस कार की देश भर में कुल 5.5 लाख यूनिट बिक चुकी है, एर्टिगा की पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। मारूति एर्टिगा की इस सफलता के पीछे इसका स्टाइलिश डिजाइन, आराम की सुविधा, नए फीचर्स, बैठने की कैपिसिटी और माइलेज आदि रहा है।

मारूति एर्टिगा के नए जेनरेशन को नवम्बर साल 2018 में लॉन्च किया गया था और अब देश की सबसे बड़े कार निर्माता ने आज घोषणा की है कि एर्टिगा ने केवल साढ़े आठ वर्षों में 5.5 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री हासिल की है। यह एमपीवी पांचवीं पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो भारत में मारुति सुजुकी के कई मॉडलों को रेखांकित करता है।

Maruti Ertiga

मारूति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि 5.5 लाख की बिक्री का आकड़ा कार की सफलता का प्रमाण है। खरीदारी का निर्णय लेते समय, ग्राहक अक्सर यूवी के साथ एमपीवी पर विचार करते हैं। एर्टिगा ने बाजार में अपना वर्चस्व कायम किया है और सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा दी है।

भारत में इस एमपीवी को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर लाइट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है और इसके ज्यादा प्रीमियम सिबलिंग, XL6, को विशेष रूप से नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। 1.5-लीटर SHVS यूनिट 104.7 PS की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। इसे एक विकल्प के रूप में 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट मिलता है।

Maruti Ertiga & XL6

मारूति एर्टिगा निस्संदेह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है और कंपनी का दावा है कि भारत में एमपीवी के 20 प्रतिशत खरीददार मारूति एर्टिगा के हैं। यह फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प वाली एकमात्र एमपीवी भी है और मारूति की सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं।

फीचर्स और सेफ्टी में मारूति एर्टिगा को क्रोम स्टडेड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 3 डी टेल लैंप्स, मेपल वुड फिनिश के साथ स्टैचर्ड डैशबोर्ड, क्रोम एक्सेंट, थर्ड रो रिक्लाइनर्स, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट साइडबैग, हिल होल्ड फंक्शन और ईएसपी, ISOFIX, EBD के साथ ABS मिलते हैं।