मारूति सुजुकी ने हाल ही में एर्टिगा और XL6 के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है और अप्रैल 2022 में इनकी सयुंक्त बिक्री 19,255 यूनिट की रही है
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,21,995 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेचीं गई 1,35,879 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.22 फीसदी की गिरावट है। बिक्री में गिरावट के बाद भी यह बिक्री काफी शानदार कही जा सकती है, जिसका श्रेय अपडेट बलेनो, एर्टिगा को दिया जा सकता है।
दरअसल मारूति सुजुकी ने पिछले महीने भारत में अपनी लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा और एक्सएल6 के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया था, जिसका फायदा कंपनी को इनकी शानदार बिक्री के रूप में मिला है। पिछले महीने यानी अप्रैल 2022 में मारूति सुजुकी एर्टिगा और XL6 की सयुंक्त बिक्री 19,255 यूनिट की रही है।
इस कुल बिक्री में 14,889 यूनिट एर्टिगा की रही है, जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 8,644 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 72 फीसदी की शानदार वृद्धि है। वहीं एक्सएल6 की अप्रैल 2022 में 4,366 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 3,373 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मार्च 2022 में एर्टिगा की 7,888 यूनिट और XL6 की 2,000 यूनिट की बिक्री हुई थी।बता दें कि एर्टिगा और एक्सएल6 दोनों ही कारें एक ही 1.5-लीटर, ड्यूलजेट, K15C इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 6,000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नए 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। एर्टिगा को एक सीएनजी पावरट्रेन मिलता है, जबकि XL6 में सीएनजी पावरट्रेन उपलब्ध नहीं है।
एर्टिगा को फीचर्स के रूप में एक नया 7 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें वाहन सुरक्षा, ट्रिप और ड्राइविंग व्यवहार के साथ-साथ स्टेटस अलर्ट और रिमोट ऑपरेशन के लिए 40 से भी अधिक सुविधाएँ हैं। इसके केबिन को नए मैटेलिक टीक-वुडन फिनिश के साथ स्कल्प्टेड डैशबोर्ड के साथ अपडेट किया गया है, जबकि प्लश ड्यूल-टोन फैब्रिक में सीटिंग फिनिश की गई है।वहीं एक्सएल6 को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो स्मार्टप्ले प्रो स्टूडियो और इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, रिमोट एसी कंट्रोल, ड्राइविंग एनालिसिस, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, जैसी 40 से अधिक सुविधाओं और इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट आदि के साथ आती है। एक्सएल6 की कीमत 1.29 लाख रूपए से 14.55 लाख रूपए तक है, वहीं एर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रूपए से 12.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।