दिसंबर 2021 में मारूति एर्टिगा और एक्सएल6 की सयुंक्त बिक्री 15,000 यूनिट के हुई पार

Modified Ertiga-4

दिसंबर 2021 में भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी एर्टिगा और एक्सएल6 एमपीवी की संयुक्त बिक्री 15,930 यूनिट की रही, जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें भी हैं

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2021 की बिक्री के आंकड़ो को जारी कर दिया है और कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,13,851 यूनिट की बिक्री की है। हालाँकि मारूति सुजुकी की यह बिक्री दिसंबर 2020 में बेची गई 1,29,539 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है।

दिसंबर 2021 में भारतीय बाजार में वैगनआर 19,778 यूनिट की बिक्री के साथ मारूति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, तो वहीं मारूति सुजुकी एर्टिगा 11,840 यूनिट की बिक्री के साथ अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में एर्टिगा की 9,177 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्धि है।

एर्टिगा के साथ-साथ इसकी प्रीमियम सिबलिंग एक्सएल6 की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2021 में एक्सएल6 की 4,090 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 3,088 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ एक्सएल6 कंपनी की 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इनकी संयुक्त बिक्री 15,930 यूनिट की रही।वर्तमान में मारूति सुजुकी एर्टिगा और एक्सएल6 एक ही 1.5-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। एर्टिगा को एक्सएल6 के मुकाबले एक सीएनजी पावरट्रेन भी मिलता है, जो 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

फीचर्स की बात करें तो इन दोनों कारों को समान रूप से एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्रीटेंशनर, फोर्स लिमिटर, ईएसपी और हिल होल्ड आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।खबरों की मानें तो मारूति सुजुकी 2022 में इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है और इन दोनों को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दोनों कारों को कुछ विज़ुअल अपडेट मिल सकते हैं, जबकि इनके इक्वीपमेंट की गुणवत्ता में भी इजाफा होने की उम्मीद है। एक्सएल6 में एर्टिगा के मुकाबले ज्यादा अपडेट होंगे और कंपनी इसके 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।