अगस्त 2022 में टाटा नेक्सन को शिकस्त देकर मारूति ब्रेजा बनी नम्बर 1 एसयूवी

maruti suzuki brezza

अगस्त 2022 में मारूति ब्रेजा 15,193 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,906 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है

मारुति सुजुकी ने अगस्त 2022 के महीने में बिक्री चार्ट का नेतृत्व किया है और कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल मिलाकर 1,34,166 यूनिट की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने जुलाई 2022 के दौरान 1,42,850 यूनिट की बिक्री की थी जो मासिक आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट है। इस कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के बाद से ब्रांड लॉन्च की होड़ में है क्योंकि कई नए मॉडल पेश किए गए थे।

मारूति ब्रेज़ा ने पिछले महीने एसयूवी चार्ट का नेतृत्व किया है और इसकी कुल मिलाकर 15,193 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,906 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले महीने टाटा मोटर्स की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान ब्रांड की टाप सेलिंग एसयूवी नेक्सन ने दिया है। टाटा ने पिछले महीने इस एसयूवी की कुल मिलाकर 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 10,006  यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि यह बिक्री साल 2017 में पेश होने के बाद नेक्सन की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। इस तरह देखा जाए तो मारूति सुजुकी ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को 108 यूनिट के मामूली अंतर से पीछे कर दिया है। हालाँकि आने वाला महीनों में आंकड़ा क्या रहेगा यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि टाटा ने हाल ही में नेक्सन के जेट एडिशन को भी पेश किया है।

2022 maruti brezza-18

मारूति सुजुकी ने हाल ही में ब्रेजा के नए जेनरेशन को पेश किया था और उसका फायदा स्पष्ट तौर पर अगस्त 2022 की बिक्री में देखा गया है। बता दें कि नई ब्रेजा को एक्सटीरियर व इंटीरियर में बड़े पैमान पर अपडेट मिला है और इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नई ब्रेज़ा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है।

2022 मारूति सुजुकी ब्रेज़ा को फीचर्स के रूप में एक नया लेयर्ड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, नए कलर कोऑर्डिनेटेड एमआईडी के साथ अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक फंक्शन के साथ फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, नौ-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग ऑडियो माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट आदि मिलता है।

2022 maruti brezza-17नई ब्रेज़ा को छह सिंगल-टोन और तीन ड्यूल-टोन कलर स्कीमों (मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाखी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर) में बेचा जाता है। भारत में मारुति ब्रेज़ा की कीमत 7.99 लाख रूपए से लेकर 13.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।