मारुति और टोयोटा लाएंगी दो नई दमदार एसयूवी, महिंद्रा XUV700 से करेंगी मुकाबला

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

टोयोटा और मारूति सुजुकी 7-सीटर सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 के मुकाबले दो नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं

पिछले साल भारत में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी के लिए हाल के दिनों में सबसे सफल मॉडलों में से एक रही है और इसे मुख्य रूप से इसकी अच्छी गतिशील क्षमता, फीचर्स सूची, पावरफुल इंजन और इसकी विशाल रेंज के कारण बहुत ज्याादा पसंद किया जा रहा है। एक्सयूवी700 को खरीददारों की एक बड़ी सीरीज को संबोधित करते हुए 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है।

हालाँकि एक्सयूवी700 की सफलता कई अन्य ब्रांडों को भी आकर्षित कर रही है और वे इसके मुकाबले अपनी कारों को भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसके पीछे का उद्देश्य यह है कि ये कंपनियां इस सेगमेंट में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें। लिहाजा इसे निकट भविष्य में मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसे से नए प्रतिद्वंद्वियों का भी सामना करना पड़ेगा, जो कि अपनी नई 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रहे हैं।

1. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

कोरोला क्रॉस वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है और भारत के लिए तीसरी पंक्ति को समायोजित करने के लिए इसका व्हीलबेस बढ़ाया जाएगा। एक्सटीरियर में इसके कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन एलिमेंट को बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन बी-पिलर के पीछे संभावित इसमें लंबे पिछले दरवाजे और रियर को एक नए सिरे से डिजाइन किए जाने की उम्मीद है।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross
Render Source: Design AG

सात सीटों वाली टोयोटा कोरोला क्रॉस उसी टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस है। इस प्रकार यह कार हाइक्रास के साथ 2.0 लीटर, चार-सिलेंडर NA पेट्रोल और 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को साझा कर सकती है। यह कार ब्रांड के भारतीय पोर्टफोलियो में अर्बन क्रूजर हाइराइडर के ऊपर और फॉर्च्यूनर के नीचे स्थित होगी। इसके अगले साल या 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल

मारुति सुजुकी कथित तौर पर इस दशक के मध्य तक ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को पेश करेगी, जबकि 2025 में देश की यह सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाएगी। तीन-पंक्ति वाली ग्रैंड विटारा को ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और इसके फीचर्स लिस्ट 5-सीटर सिबलिंग की तरह ही होंगे।

maruti vitara 7 seater rendering

इसे संभवतः मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल नाम दिया जा सकता है और इस मिडसाइज एसयूवी को ज्यादा प्रीमियम सुविधाओं से लैस किया जा सकता है। इसे मौजूदा मॉडल से अलग करने के लिए कुछ विजुअल अपडेट भी प्राप्त हो सकते हैं। इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। भारत में लॉन्च होने पर यह मारुति सुजुकी की प्रमुख पेट्रोल एसयूवी बन जाएगी।