मारुति और टोयोटा अगले साल लॉन्च करेंगी नई 7-सीटर एसयूवी, जानें डिटेल्स

grand vitara 7-seater rendering
Image Source: SRK Designs

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 7-सीटर संस्करण अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होगा

भारत में एसयूवी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने बाजार की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल दिया है। जहाँ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स चार्ट में टॉप पर हैं, वहीं थ्री-रो 7-सीटर एसयूवी को उनकी व्यावहारिकता और सीटों की एक अतिरिक्त जोड़ी के लाभ के कारण पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में मारुति सुजुकी के बेड़े में 7-सीटर एसयूवी नहीं है। हालांकि यह कमी जल्द ही एक बिल्कुल नए प्रोडक्ट से भर जाएगी।

भारतीय कार निर्माता ग्रैंड विटारा पर आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी को विकसित कर रही है और इसी तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भी 7-सीटर संस्करण मिलेगा। आंतरिक रूप से कोडनेम Y17, ग्रैंड विटारा 7-सीटर एसयूवी के अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके बाद अर्बन क्रूजर हाइराइडर 7-सीटर की शुरुआत होगी।

हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में विवरण फिलहाल दुर्लभ हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है कि मौजूदा ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी और टोयोटा की आगामी 7-सीटर एसयूवी को रेखांकित करेगा। हालांकि सीटों की एक अतिरिक्त पंक्ति को समायोजित करने के लिए व्हीलबेस लंबा होने की संभावना है, पावरट्रेन विकल्प कमोबेश वही रहने की उम्मीद है।

7 seater toyota hyryder rendering
Rendering Source: SRK Designs

वर्तमान में 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसे विकल्प मौजूद हैं। इनके अलावा आने वाली नई पीढ़ी की रेनो डस्टर 7-सीटर का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर से होगा। हुड के तहत 1.5-लीटर K15C पेट्रोल और 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की वर्तमान फसल 7-सीटर ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के पैकेज का हिस्सा बनी रहेगी।

नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी आगामी ग्रैंड विटारा-आधारित 7-सीटर एसयूवी के साथ 6-सीटर कॉन्फिगरेशन भी पेश कर सकती है। डिज़ाइन के संदर्भ में ये कमोबेश वैसा ही रहेगी। हालांकि हम 7-सीटर ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के लिए कुछ नए डिजाइन एलीमेंट की उम्मीद करते हैं।

मारुति सुजुकी और टोयोटा की 7-सीटर एसयूवी फैमिली-ओरिएंटेड थ्री-रो एसयूवी की तलाश कर रहे ग्राहकों को विकल्पों की एक विस्तृत सीरीज की पेशकश करने के साथ-साथ संबंधित ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगी।