इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कार के साथ Maruti 800 की भविष्य में हो सकती है वापसी

Maruti Suzuki Alto 800 EV2

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भविष्य में मारूति 800 (Maruti 800) नेमप्लेट के साथ एक इलेक्ट्रिक कार को आम जनता के लिए पेश कर सकती है

भारत में मारूति 800 (Maruti 800) लोकप्रिय हैचबैक रही है और लोगों का इस कार को काफी अच्छा फीडबैक मिला है। समय के साथ इंडो-जापानी निर्माता की ये कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी और एंट्री-लेवल वॉल्यूम में यह सफल मॉडल रही। इस सेगमेंट में इस कार ने दशकों तक राज किया और कंपनी की वॉल्यूम बढ़ाने में काफी मदद की।
बता दें कि मारूति 800 (Maruti 800) को पहली बार साल 1983 में लॉन्च किय़ा गया था और ये साल 2014 तक प्रोडक्शन में रही।

अपनी ब्रांड इमेज और ग्राहकों की विश्वसनियता का इस्तेमाल करते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अन्य कंपनियों के मॉडलों पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अलग-अलग सेगमेंट में किफायती हैचबैक रोल किए और ऐसा करने में कंपनी काफी हद तक सफल रही। यही वजह रही कि भारत में हिंदुस्तान एम्बेसडर (Hindustan Ambassador) के बाद मारूति 800 (Maruti 800) दूसरी ऐसी कार है, जो सबसे लंबे समय तक सड़क पर रही और 2.7 मिलियन से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज करके ब्रांड का जिम्मेदार मॉडल बनी। हालांकि हाल-फिलहाल लागू हुए कड़े उत्सर्जन और सेफ्टी मानदंडो के कारण कंपनी को कार को बंद करना पड़ा।

हालांकि एक नई रिपोर्ट की मानें तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भविष्य में मारूति 800 (Maruti 800) नेमप्लेट के साथ इलेक्ट्रिक कार को आम जनता के लिए पेश कर सकती है। लिहाजा हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki 800) इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ फिर से अपनी दमदार वापसी कर सकती है।

Maruti Suzuki Alto 800 EV1

बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक मारूति 800 (Maruti 800) कार आम लोगों के लिए किफायती कीमत में उपलब्ध हो सकती है, जिसकी एक रेंडर तस्वीर भी आप देख सकते हैं। मारुति सुजुकी 800 को सी-आकार के एलईडी हेडलैम्प्स, विंडशील्ड, स्पोर्टी बोनट लाइन्स, टू-टोन स्टांस के साथ ब्लैक पिलर, सी-आकार के एलईडी टेल लैंप्स आदि मिल सकते हैं।

तस्वीर में फ्रंट में आपको 800 की नंबरिंग भी उभरी हुई दिखाई देती है, जबकि अट्रैक्टिव व्हील के साथ ये कार काफी ट्रेंडी लगती है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी पहले से ही इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ जेडीएम-स्पेक वैगन आर (Wagon R) की टेस्टिंग कर रही है और ये एडिशन भारत में अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

Maruti Suzuki Alto 800 EV3

एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो कंपनी की प्राथमिकताओं में टोयोटा (Toyota) और सुजुकी (Suzuki) की साझेदारी में हाइब्रिडेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन है और इस साझेदारी के कारण भविष्य में इलेक्ट्रिक मारुति सुजुकी 800 (Maruti 800) का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। हालांकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि भविष्य में कंपनी इसके लिए किस तरह की रणनीति अपनाएगी?