भारत में अगले महीनें लॉन्च होंगी कई कारें और बाइक्स – नई वेर्ना से लेकर CB350 कैफे रेसर तक

2023-hyundai-verna-6.jpg

हुंडई भारत में 21 मार्च को नई पीढ़ी की वेर्ना सेडान को लॉन्च करेगी, जबकि कई अन्य मॉडल भी पाइपलाइन में प्रतीक्षा कर रहे हैं

भारत में 2023 कैलेंडर वर्ष के तीसरे महीने में होंडा, हुंडई, रॉयल एनफील्ड, अप्रिलिया और संभवतः मारुति सुजुकी जैसे ब्रांडों के नए उत्पादों को लाने की उम्मीद है, जिसके साथ वह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेंगे और यहाँ हमने उन सभी के बारे में जानकारी दी है।

1. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

अगले महीने की शुरुआत में होंडा कार्स इंडिया पांचवीं पीढ़ी की सिटी के लिए मिडलाइफ फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। मामूली बाहरी बदलावों के अलावा, मिडसाइज़ सेडान सेगमेंट लीडर को नए स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट मिलेंगे और इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

honda-city-facelift-3.jpg

2. नई जनरेशन हुंडई वेर्ना

नई जनरेशन हुंडई वेर्ना को आधिकारिक तौर पर 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। मध्यम आकार की सेडान को वैश्विक हुंडई सेडान से प्रेरणा लेते हुए एक नया एक्सटीरियर डिज़ाइन मिलता है और इंटीरियर को भी पूरी तरह से संशोधित किया जाएगा। यह एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो लगभग 160 पीएस की पावर का उत्पादन करेगा।

3. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650

2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की तस्वीरें रॉयल एनफील्ड की यूके वेबसाइट पर सभी आवश्यक विवरणों का खुलासा करती हुई दिखाई दी हैं। ब्लैक एडिशन में उपलब्ध, 650 ट्विन्स में एलईडी हेडलैम्प, रिवाइज्ड स्विचगियर और ट्यूबलेस टायर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स समेत अन्य खूबियां हैं।

UPDATED royal enfield 650 twins

4. होंडा CB350 कैफे रेसर

उम्मीद है कि होंडा भारत में 2 मार्च को CB350 पर आधारित एक कैफे रेसर लॉन्च करेगी और इसमें बिकनी फेयरिंग, सिंगल सीट और रियर काउल के साथ रेट्रो डिजाइन होगा। इसमें H’ness और CB350 RS के साथ कई समानताएँ हैं और यह क्रोम-आउट तत्वों का दावा करता है। यह 20.8 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाले परिचित 348 सीसी इंजन द्वारा संचालित है।

5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के अगले महीने के अंत या अप्रैल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे ने पिछले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और यह एक नए 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.2L NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर बलेनो भी है और इसमें भरपूर फीचर्स भी मिलते हैं।

maruti suzuki fronx-11

6. अप्रिलिया टायफून 125

पियाजियो इंडिया आने वाले वर्षों में कई नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। टाइफून 125, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री पर है, भारत में एक नए डिजाइन, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जर, सीबीएस और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च होगा। इसे SR 125 के नीचे स्लॉट किया जा सकता है और इसमें BSVI स्टेज 2 कंप्लेंट 125 cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

7. TVS अपाचे RTR 310

इंटरनेट कयासों से पता चलता है कि TVS अगले महीने अपाचे RTR 310 लाएगी लेकिन ब्रांड द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसे RR 310 फेयर्ड मोटरसाइकिल के नीचे स्थित किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 2.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह RR 310, BMW G310 GS और G310 R में पाए जाने वाले समान 312 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग करेगा।

TVS-Apache-RTR-310-Naked
Representational

8. होंडा 100 सीसी मोटरसाइकिल

होंडा भारत में 15 मार्च, 2023 को अपनी नई 100 सीसी बाइक लॉन्च करेगी। यह शाइन से डिजाइन प्रेणा ले सकती है और इसमें अलॉय व्हील्स, सिंगल-पीस सीट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन-साइड रियर शॉक एब्जॉर्बर, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्टार्ट फंक्शन, ग्रैब रेल, अपराइट हैंडलबार, सेमी-डिजिटल क्लस्टर जैसी विशेषताएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इसे अच्छा माइलेज देने के लिए ट्यून किया जाएगा और ईंधन बचाने के लिए एक निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 74,000 (एक्स-शोरूम) होगी।