महिंद्रा की लोकप्रिय ऑफरोडर थार हुई महँगी, कंपनी ने 1.05 लाख रूपए तक बढ़ाई कीमतें

2023-mahindra-thar-rearwheel-drive-2wd-4

महिंद्रा थार को रियर व्हील ड्राइव और 4WD में ख़रीदा जा सकता है और रियर व्हील ड्राइव 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार रियर व्हील ड्राइव संस्करण के LX मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इससे पहले हमने आपको बताया था कि महिंद्रा ने AX(O) डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत में 55,000 रूपए की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट और हार्ड-टॉप रियर-व्हील ड्राइव के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वर्जन की कीमतों में 28,200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है और पावरट्रेन अब BSVI स्टेज 2 और RDE उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करते हैं।

वर्तमान में 2023 महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल की कीमत LX हार्ड टॉप AT वैरिएंट के लिए 13.49 लाख रूपए है, क्योंकि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं बेस AX (O) हार्ड टॉप डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव की कीमत 9.99 लाख रूपए है। वहीं रेंज-टॉपिंग LX हार्ड टॉप डीजल ऑटोमैटिक 4WD की कीमत 16.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

थार रियर व्हील ड्राइव को AX (o) डीजल एमटी, LX डीजल एमटी और LX पेट्रोल एटी वेरिएंट में बेचा जाता है। महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव की डिलीवरी पूरे देश में पहले ही शुरू हो चुकी है। नियमित 4WD वैरिएंट की तुलना में, बाहरी परिवर्तन लगभग कोई नहीं हैं, लेकिन रियर व्हील ड्राइव को एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज जैसी नई पेंट स्कीमें मिलती हैं जो अब 4WD वैरिएंट में भी उपलब्ध हैं।

mahindra thar 1 lakh production

रियर व्हील ड्राइव संस्करण में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर D117 डीजल इंजन मिलता है जो 117 पीएस की अधिकतम पावर और 300 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे केवल सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे 2.0 लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन के साथ भी खरीदा जा सकता है जो 150 पीएस की अधिकतम पावर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

यह केवल छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा आने वाले महीनों में थार का एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च करेगी। लीक हुए दस्तावेजों से पता चलता है कि इसे AX AC कहा जा सकता है और इसे मौजूदा AX (O) के नीचे रखा जाएगा और इसमें AX (O) में उपलब्ध कुछ विशेषताओं का अभाव होगा क्योंकि इसकी कीमत आक्रामक होगी।

Modified mahindra thar-8

AX AC की सटीक विशेषताओं की सूची का खुलासा होना बाकी है। इसमें केवल फ्रंट फेसिंग सेकंड-रो सीटिंग अरेंजमेंट मिल सकती है। महिंद्रा भारतीय बाजार में भविष्य में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना पर कार्य कर रही है।