महिंद्रा का अगला बड़ा लॉन्च होगा 5-डोर थार अरमाडा, जानें डिटेल्स

2024 mahindra 5-door thar rendering

महिंद्रा 5-डोर थार अरमाडा को 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है

महिंद्रा आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में अपने बड़े लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि पांच दरवाजों वाली थार (जिसे संभवतः अरमाडा कहा जाएगा) है। महिंद्रा 5-डोर थार अरमाडा को भारत में परीक्षण के दौरान कई बार देखा जा चुका है, जिससे कई विवरण सामने आए हैं।

एक्सटीरियर के मामले में, महिंद्रा थार अरमाडा में नए डिजाइन की ग्रिल, संशोधित फ्रंट बम्पर और ऑल-एलईडी लाइटिंग मिलेगी। एसयूवी के साइड प्रोफाइल में 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील होंगे। पीछे की तरफ, थार पांच दरवाजों वाली एसयूवी में रियर वाइपर और एक नया बम्पर होगा। इसके अलावा, पांच दरवाजों वाली थार में रिमोट फ्यूल-फिलिंग कैप भी मिलेगी।

केबिन के अंदर, महिंद्रा थार अरमाडा 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से भी लैस होगी जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है। अन्य प्रमुख आंतरिक विशेषताओं में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और रियर एसी वेंट शामिल होंगे। इसमें पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम स्पेस होगा।

5-डोर थार अरमाडा को 2,750 मिमी का व्हीलबेस मिलने की संभावना है। बेहतर सुरक्षा के लिए, यह लेवल-2 ADAS सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड-टकराव चेतावनी शामिल होगी। ADAS स्तर 2 सुरक्षा सुविधाओं में लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड-टक्कर चेतावनी और सहायता, और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं।

इंजन विकल्पों की बात करें तो ऑफ-रोड एसयूवी को 4WD सिस्टम के साथ 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल में पेश किया जाएगा। पहला 175 एचपी की अधिकतम पावर पैदा करेगा, जबकि दूसरा 203 एचपी की अधिकतम पावर पैदा करेगा। तीसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर डीजल होगा, जो रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आएगा।

भारत में 3 डोर थार की कीमत 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है और 5-डोर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च होने पर थार अरमाडा का मुकाबला भारतीय बाजार में 5-डोर फोर्स गोरखा और जिम्नी से होगा।