महिंद्रा की नई मिड-साइज एसयूवी का टीजर हुआ जारी, क्रेटा से होगा मुकाबला

new mahindra xuv500 teaser

महिंद्रा द्वारा भविष्य में नई जनरेशन XUV500 को लॉन्च करने की उम्मीद है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा

महिंद्रा भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और हाल ही में ब्रांड के मुख्य डिज़ाइन अधिकारी प्रताप बोस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक नई एसयूवी की झलक देखने को मिलती है। इस टीज़र इमेज में यह एसयूवी पूरी तरह से ब्लैक कलर के कपड़े में ढकी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

ऐसा लगता है कि इस एसयूवी की कुल लंबाई चार मीटर से कुछ ज्यादा है, लेकिन यह एक्सयूवी700 जितनी लंबी नहीं है। इस प्रकार यह एक 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी हो सकती है, जो अत्यधिक प्रतिस्पर्धी स्पेस में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक से मुकाबला करेगी।

यह नई कार एक्सयूवी300 से अपने कुछ डिजाइन एलिमेंट साझा कर सकती है और ब्रांड के पोर्टफोलियो में एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के ऊपर स्थित हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह एक मोनोकोक चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें फ्लेयर्ड रियर फेंडर, रेज़र-शार्प कैरेक्टर लाइन, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, थोड़ा एंगुलर रूफलाइन और एक स्कल्प्टेड बूटलिड आदि शामिल होंगे।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में महिंद्रा ने बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था और यह उससे समानता रखती है। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि क्या यह आगामी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म प्योर ईवी पर अपने क्लोज-टू-प्रोडक्शन फॉर्म में अधिक टोन्ड-डाउन टेक होगा? हालाँकि इसके बारे में विवरण अभी भी अज्ञात है।

इसके अलावा महिंद्रा इस साल जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में भाग नहीं लेगा, लेकिन लोगों को आकर्षित करने के लिए ब्रांड एक अलग कार्यक्रम में कुछ खास दिखाने की कोशिश कर रही है। कंपनी की ओर से लोगों को जल्द ही इसका भी जवाब मिल सकता है। इस तरह अगर यह नई एक्सयूवी500 है, तो इसे पावर देने के लिए 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिल सकता है।

वर्तमान में एक्सयूवी700 की कीमत 13.45 लाख रूपए से लेकर 24.95 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है। एक्सयूवी700 को लॉन्च करने के बाद महिंद्रा ने एक्सयूवी500 को बंद कर दिया था। हालाँकि कंपनी ने नेमप्लेट पर भविष्य में वापसी की संभावना को बंद नहीं किया है। हाल ही में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन के साथ कंपनी ने स्कॉर्पियो को अपडेट किया है और इसे स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में लॉन्च किया है। यहाँ एक बात और भी ध्यान देने वाली बात है कि टीज़र इमेज एक मौलिक नए डिजाइन दर्शन को दिखाती है। चूंकि XUV500 के दूसरे जेनरेशन की आने की संभावनाएं काफी समय से मौजूद हैं, इसलिए हमें कंपनी की आधिकारिक पूष्टि तक का इंतजार करना होगा।